मुजफ्फरपुर   : कुंभ मेले की तर्ज पर, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मोबाइल यूटीएस (अनारक्षित) टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को अनारक्षित टिकट खरीदने में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है। मुजफ्फरपुर समेत समस्तीपुर रेल मंडल के तीन प्रमुख स्टेशनों पर बुधवार से यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध हो गई । समस्तीपुर समेत पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के सभी मंडलों को दस-दस मोबाइल यूटीएस यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं।   
   
डीसीएम ने दी जानकारी
समस्तीपुर की सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि मुजफ्फरपुर को चार मोबाइल यूटीएस यूनिट उपलब्ध कराए गए हैं। ये डिवाइस दरभंगा, सहरसा और रक्सौल स्टेशनों को भी उपलब्ध कराए गए हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर, टीटीई और वाणिज्यिक कर्मचारी होल्डिंग एरिया में इन उपकरणों का उपयोग करके यात्रियों को टिकट जारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक कर्मचारियों का एक-एक सदस्य 3,000 से 5,000 रुपये तक के टिकट बेच रहा है। यात्री इस नई सुविधा से काफ़ी खुश थे।
      
कुंभ मेले में इस्तेमाल
रेलवे ने पहली बार प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान परीक्षण के तौर पर मोबाइल यूटीएस का इस्तेमाल किया था । इस पहल की सफलता के बाद, रेलवे बोर्ड ने सभी ज़ोन को ये उपकरण खरीदने और उन्हें मंडलों में वितरित करने का निर्देश दिया, जिन्हें अब तदनुसार उपलब्ध करा दिया गया है। ध्यान रहे कि इस पहल के बाद यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस पहल के बाद यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
  
डीसीएम ने दी जानकारी
समस्तीपुर की सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि मुजफ्फरपुर को चार मोबाइल यूटीएस यूनिट उपलब्ध कराए गए हैं। ये डिवाइस दरभंगा, सहरसा और रक्सौल स्टेशनों को भी उपलब्ध कराए गए हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर, टीटीई और वाणिज्यिक कर्मचारी होल्डिंग एरिया में इन उपकरणों का उपयोग करके यात्रियों को टिकट जारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक कर्मचारियों का एक-एक सदस्य 3,000 से 5,000 रुपये तक के टिकट बेच रहा है। यात्री इस नई सुविधा से काफ़ी खुश थे।
कुंभ मेले में इस्तेमाल
रेलवे ने पहली बार प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान परीक्षण के तौर पर मोबाइल यूटीएस का इस्तेमाल किया था । इस पहल की सफलता के बाद, रेलवे बोर्ड ने सभी ज़ोन को ये उपकरण खरीदने और उन्हें मंडलों में वितरित करने का निर्देश दिया, जिन्हें अब तदनुसार उपलब्ध करा दिया गया है। ध्यान रहे कि इस पहल के बाद यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस पहल के बाद यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
You may also like
 - सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,500 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार
 - 'काश मैंने वो गलती...', अभिषेक-ईशा ब्रेकअप को यादकर हुए भावुक, लोगों ने मेकर्स को लताड़ा और समर्थ की तारीफ की
 - एकता दिवस पर सैन्य दलों को किया लीड, पीएम मोदी की दी सलामी, मिलिए गर्व से सीना चौड़ा करनेवाली महिला अफसरों से
 - National Unity Day: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, पीएम मोदी ने कीे पुष्पांजलि अर्पित, एकता दिवस परेड का किया नेतृत्व
 - स्कूल के नोटिस बोर्ड में लगी पिन निगल गया 7वीं कक्षा का छात्र, ऑपरेशन के बाद कोमा में गया, 11 दिन बाद मौत




