अगली ख़बर
Newszop

Delhi News: बाप अकील ही मास्टरमाइंड, रेप... दिल्ली एसिड अटैक में 5 बड़े खुलासे, रिश्तों से भरोसा ही उठा जाएगा

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के तथाकथित एसिड हमले में अब पूरा सीन एक झटके में पलट गया है। सीसीटीवी से खुलासे के बाद एसिड अटैक का आरोप लगाने वाली कॉलेज छात्रा के सारे आरोपों की हवा निकल गई है और इस पूरी स्क्रिप्ट का मास्टरमाइंड लड़की का पिता ही निकला। पिता पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगने के बाद वह फरार हो गया था लेकिन पुलिस के दबाव के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तो चलिए आज हम बताने जा रहे हैं दिल्ली एसिड अटैक के 5 बड़े खुलासे जिसने पुलिस- प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है...

पहले समझते हैं कि मामला क्या है?
रविवार सुबह करीब 11 बजे दीप चंद बंधु अस्पताल से दिल्ली पुलिस को एक छात्रा के ऊपर एसिड अटैक में घायल होने की सूचना मिली। द्वितीय वर्ष की छात्रा ने उस समय पुलिस को बताया कि वह लक्ष्मी बाई कॉलेज, अशोक विहार के लिए निकली थी। इसी दौरान मुकुंदपुर निवासी उसका परिचित जितेंद्र अपने दोस्तों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया।


अरमान ने उस पर एसिड जैसा तरल फेंक दिया। हमले में उसके दोनों हाथ जल गए। पीड़िता ने दावा किया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी। इसके आधार पर थाना भारत नगर में मामला दर्ज हुआ। लेकिन शाम होते-होते मामला पलट गया और लड़की के सारे आरोपों की सत्यता पर सवाल उठने लगे।


अब पढ़िए दिल्ली एसिड अटैक से जुड़े 5 नए खुलासे
  • मुख्य आरोपी जितेंद्र, जो कि पेंटर का काम करता है, घटना के समय करोल बाग में था, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर विश्लेषण और गवाहों के बयानों से हुई। सीसीटीवी में जितेंद्र की बाइक भी करोल बाग में देखी गई जिसके बाद तो लड़की द्वारा लगाए गए एसिड अटैक के आरोपों की हवा निकलने लगी।
  • आरोपी ईशान और अरमान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं और जल्द जांच में शामिल होंगे।दो आरोपियों की मां शबनम ने खुलासा किया कि 2018 में वह पीड़िता के पिता अकील खान के रिश्तेदारों द्वारा एसिड अटैक की शिकार हुई थी। मंगोलपुरी में संपत्ति विवाद को लेकर अकील खान और उनके परिवार के बीच तनाव चल रहा है।
  • इसके बाद एक और बड़ा नाटकीय मोड़ तब आया जब जितेंद्र की पत्नी ने 24 अक्टूबर को पीसीआर कॉल के जरिए अकील खान पर यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। उसने बताया कि अकील ने 2021-2024 के दौरान उसकी फैक्ट्री में काम करने के समय उसका शोषण किया और आपत्तिजनक तस्वीरों से ब्लैकमेल किया।
  • सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता को अपने भाई के साथ स्कूटी पर घर से निकलते और अशोक विहार में ई-रिक्शा लेते देखा गया। सवाल उठता है कि भाई ने उसे कॉलेज गेट तक क्यों नहीं छोड़ा। भाई भी जांच से गायब है।
  • क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन पीड़िता के बयानों में विरोधाभास मिला। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में गहन जांच जारी है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस को एसिड अटैक के इस तरह का झूठा मामला पहली बार मिला है। पुलिस अधिकारी भी इस केस को लेकर पूरी तरह से हैरान हैं और इसे सुलझाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी की भी मदद ले रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें