अहमदाबाद: केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन शतकीय पारी के साथ गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के पहले सेशन में ही जीत हासिल कर ली।
मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने खेल के तीसरे दिन 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित किया। भारतीय टीम पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन पर सिमट गई, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
बैटिंग में राहुल, जुरेल और जडेजा का कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तीन खिलाड़ियों ने कमाल किया। सबसे पहले केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली। राहुल ने 197 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा ध्रुव जरेल ने 210 गेंद में 125 रनों की पार खेली। अपनी इस पारी में जुरेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल और जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी कमाल किया। जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने खेल के तीसरे दिन 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित किया। भारतीय टीम पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन पर सिमट गई, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
बैटिंग में राहुल, जुरेल और जडेजा का कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तीन खिलाड़ियों ने कमाल किया। सबसे पहले केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली। राहुल ने 197 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा ध्रुव जरेल ने 210 गेंद में 125 रनों की पार खेली। अपनी इस पारी में जुरेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल और जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी कमाल किया। जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
You may also like
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन
बिहार: जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति होंगे दीपक आनंद
खेत में गए किसान को बंधक बनाकर बदमाशों ने वसूली 10 लाख की फिरौती, क्षेत्र में दहशत