बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से शिकस्त देकर इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार पांचवीं हार थी।इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से आरसीबी ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी। उसके लिए यशस्वी जायसवाल (49 रन), रियान पराग (22 रन), नीतिश राणा (28 रन) और वैभव सूर्यवंशी (16 रन) और ध्रुव जुरेल ने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। पर हेजलवुड ने 17वें और 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी को मैच में वापसी कराई। क्या प्लेऑफ से बाहर हो गई है राजस्थान रॉयल्स?सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस 23 अप्रैल को पॉइंट्स टेबल में आरसीबी से ऊपर आ गई थी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही आरसीबी ने एमआई को पीछे छोड़ दिया। छह जीत और 12 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है जबकि मुंबई अब चौथे पर है। इसके अलावा बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो वह अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। लेकिन यहां से रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। 16 अंक होने के बाद किसी भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाता है। लेकिन, आरआर अब 16 अंक तक नहीं पहुंच सकती।वह नौ में से सात मुकाबले हार गए हैं, जिसके बाद अगर वह अब बचे हुए सभी पांच मैच भी जीत जाते हैं तो भी वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगे। हालांकि, इससे पहले कई टीमें 14 पॉइंट्स के साथ आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं। आरआर अगर अपने सभी मैच जीतती है तो ही उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका होगा। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
25 अप्रैल की शाम इन 4 राशियों के जीवन लाएगी खुशियों की बहार, चमकेगा भाग्य
इन कारणों से लोग बनाते हैं नाजायज संबंध, जानिए क्या है इसकी मुख्य वजह ♩ ♩♩
पहलगाम आतंकी हमला: सीमा के पास 'राफेल' विमानों ने भरी उड़ान! पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'मिशन अटैक'?
Apple Encourages Users to Go Case-Free with iPhone 16, Thanks to Ceramic Shield Durability
ससुरालवालों के लिए सोने की चिड़िया बनी काजल राघवानी, दहेज के लिए ले ली जान, देखें अमीरों का दहेज का शानदार ट्रेलर