Next Story
Newszop

अमेरिका की सबसे ज्यादा जॉब सिक्योरिटी वाली नौकरी कौन सी है? किस डिग्री के होने पर मिलेगा ये काम

Send Push
Jobs in US: अमेरिका की अर्थव्यवस्था इन दिनों उथल-पुथल से गुजर रही है। लगभग हर सेक्टर से लोगों को छंटनी की जा रही है। आए दिन खबर सामने आती है कि लोगों को नौकरियों से निकाला गया है। सबसे ज्यादा छंटनी तो टेक सेक्टर में हुई है, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों से लोग निकाले गए हैं। ऐसे हालात में बहुत से लोग अमेरिका में जॉब करने से बच रहे हैं। हालांकि, अब यहां ये सवाल भी उठता है कि अमेरिका में वो कौन सी नौकरी है, जिसे सबसे ज्यादा जॉब सिक्योरिटी वाली नौकरी होने का खिताब मिला है।

Video



इस सवाल का जवाब हमें यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की 'जॉब सिक्योरिटी रैंकिंग' से मिलता है। इस रैंकिंग में 2025 की उन नौकरियों के नाम बताए गए हैं, जिनके लिए जॉब मार्केट स्थिर है और उन्हें करने वाले लोगों की जॉब जाने का खतरा भी कम है। यूएस न्यूज ने रैंकिंग तैयार करने के लिए मौजूदा बेरोजगारी दर, भविष्य में जॉब मिलने की संभावना और अगले 10 साल में जॉब ग्रोथ की संभावना जैसे फैक्टर्स का इस्तेमाल किया है। ये सारा डाटा यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स से लिया गया है।



सबसे ज्यादा जॉब सिक्योरिटी वाली नौकरी कौन सी है?

यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक, नर्स प्रैक्टिसनर की जॉब अमेरिका में सबसे ज्यादा जॉब सिक्योरिटी वाली नौकरी है। ये देश की 100 सबसे अच्छी जॉब्स में भी पहले नंबर पर है। इसके साथ ही बेस्ट हेल्थकेयर जॉब्स की कैटेगरी में भी नर्स प्रैक्टिसनर की नौकरी को पहला स्थान दिया गया है। नर्स प्रैक्टिसनर मरीजों की देखभाल करते हैं। मरीजों का फिजिकल टेस्ट करना, लैब्स से रिपोर्ट मंगाना, रिजल्ट देखना, दवाई देना जैसे काम भी नर्स प्रैक्टिसनर के ही होते हैं। अमेरिका में इनकी काफी डिमांड भी है।



नर्स प्रैक्टिसनर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को अमेरिका में नर्स प्रैक्टिसनर बनना है, तो उन्हें कौन सी है डिग्री लेनी होगी। ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के मुताबिक, नर्स प्रैक्टिसनर की फील्ड 46.3% की रफ्तार से ग्रो कर रही है। इस पोस्ट पर काम करने के लिए आपको अमेरिका में 'बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग' (BSN) की डिग्री हासिल करनी होगी। इसके बाद NCLEX-RN एग्जाम पास करना होगा, तभी आप नर्स के तौर पर प्रैक्टिस कर पाएंगे। अमेरिका में नर्स प्रैक्टिसनर की औसतन सालाना सैलरी 1.11 करोड़ रुपये है।

Loving Newspoint? Download the app now