Next Story
Newszop

'बड़बोले' रिकी पोंटिंग शर्म से पानी-पानी हो गए होंगे, आकाश दीप और बेन डकेट का याराना देखा आपने?

Send Push
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के काफी अहम है। एक ओर जहां भारतीय टीम इस मैच को जीतना चाह रही है, ताकि इस सीरीज को ड्रॉ पर खत्म किया जा सके। वहीं 2-1 से इस सीरीज में आगे चल रही इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के फिराक में है। इसी बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी इस पूरी सीरीज के दौरान गेंद और बल्ले के अलावा जुबानी जंग भी करते नजर आ रहे हैं।



आउट करने के बाद आकाश दीप सिंह ने किया था ऐसा

ऐसा ही कुछ 5वें टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिल रहा है। जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त आकाश दीप सिंह से वह भिड़ गए। उन्होंने आकाश दीप सिंह को कहा कि वह उन्हें आउट नहीं कर पाएंगे। इस बहस की अगली ही गेंद पर बेन डकेट ने लंबा छक्का मार दिया। इसके बाद आकाश दीप भी उनका विकेट लेने पर अड़ गए थे और कुछ देर बाद उन्होंने विकेट ले ही लिया। विकेट लेने के बाद आकाश दीप ने बेन डकेट के कंधों पर हाथ रखा और उनसे कुछ बात करते नजर आए।





अब शर्म के पानी-पानी हो गए होंगे रिकी पोंटिंग

ये तो था खेल के दूसरे दिन का किस्सी। खेल के तीसरे जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी। तब बेन डकेड ने भी आकाश दीप सिंह के पास आए और उनके कंधे पर हाथ रख दिया। इतना होते ही आकाश दीप के आलोचकों की बोलती बंद हो गई होगी। जिसमें रिकी पोंटिंग भी शामिल थे। दरअसल जब आकाश दीप ने दूसरे दिन ऐसा किया था, तब कुछ लोगों का कहना था कि ICC से उन्हें फटकार लगनी चाहिए, लेकिन अब ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बेन डकेट ने यह साबित कर दिया कि यह उन दोनों के बीच एक दोस्ताना अंदाज था।

Loving Newspoint? Download the app now