नई दिल्ली: गुरुग्राम में डीएलएफ के अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट द कैमेलियाज में सितंबर में कुल चार लग्जरी अपार्टमेंट्स की रजिस्ट्री हुई। इनमें दो पेंटहाउस और दो अन्य अपार्टमेंट्स शामिल हैं। इन चारों प्रॉपर्टीज की कुल कीमत ₹270 करोड़ से ज्यादा है। यह जानकारी CRE Matrix से मिले दस्तावेजों से सामने आई है। 17.5 एकड़ में फैला यह प्रोजेक्ट अपनी शानदार सुविधाओं और लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। इसमें कई उद्योगपतियों, बड़े कॉर्पोरेट अधिकारियों, स्टार्टअप फाउंडर्स और दिल्ली के पुराने अमीर परिवारों ने अपना आशियाना खरीदा है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 14,830 वर्ग फुट का पेंटहाउस राहुल तलवार और आशना विजय चोपड़ा ने 2015 में ₹59.64 करोड़ में खरीदा था। यह अब रजिस्टर हुआ और इस पर ₹3.57 करोड़ का स्टांप ड्यूटी लगी। CRE Matrix के 15 सितंबर 2025 के रिकॉर्ड के मुताबिक, इस अपार्टमेंट के साथ पांच पार्किंग स्पेस भी मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि यह एक प्राइमरी डील थी। यानी पेंटहाउस सीधे डेवलपर से खरीदा गया था। खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका।
पेंटहाउस की कीमत
एक और पेंटहाउस डीएलएफ ने 2021 में चंद्रिका थताई को ₹51.17 करोड़ में बेचा था। इसका साइज़ 13,035 वर्ग फुट है। इसकी रजिस्ट्री 26 सितंबर 2025 को हुई और इस पर ₹2.55 करोड़ का स्टांप ड्यूटी लगी। इसके साथ भी पांच पार्किंग स्पेस हैं। चंद्रिका थताई एक फैशन एक्सेसरीज ब्रांड की को-फाउंडर हैं। उनसे भी संपर्क नहीं हो सका। रियल एस्टेट ब्रोकर्स के मुताबिक इन पेंटहाउस की मौजूदा बाजार कीमत ₹150 से ₹200 करोड़ के बीच है।
पेंटहाउस के साथ ही डीएलएफ कैमेलियाज में सितंबर में दो अपार्टमेंट्स भी सेकेंडरी मार्केट में बिके। पहली डील में रचना साहनी ने 7,361 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट परमीत सिंह चड्ढा और गुरमिंदर कौर चड्ढा को ₹65 करोड़ में बेचा। इस डील की रजिस्ट्री 24 सितंबर 2025 को हुई। इस पर ₹3.90 करोड़ की स्टांप ड्यूटी लगा और इसके साथ चार पार्किंग स्पेस भी मिले हैं।
स्टांप ड्यूटी
एक और हालिया डील में पायनियर अर्बन लैंड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 9,419 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट अनुराग दुग्गल से ₹95 करोड़ में खरीदा। इस डील की रजिस्ट्री 29 सितंबर 2025 को हुई। इस पर ₹6.65 करोड़ का स्टांप ड्यूटी लगी और इसके साथ पांच कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस बारे में टिप्पणी के लिए विक्रेता और खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका। साथ ही डीएलएफ ने इन डील्स पर कोई टिप्पणी नहीं की।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 14,830 वर्ग फुट का पेंटहाउस राहुल तलवार और आशना विजय चोपड़ा ने 2015 में ₹59.64 करोड़ में खरीदा था। यह अब रजिस्टर हुआ और इस पर ₹3.57 करोड़ का स्टांप ड्यूटी लगी। CRE Matrix के 15 सितंबर 2025 के रिकॉर्ड के मुताबिक, इस अपार्टमेंट के साथ पांच पार्किंग स्पेस भी मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि यह एक प्राइमरी डील थी। यानी पेंटहाउस सीधे डेवलपर से खरीदा गया था। खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका।
पेंटहाउस की कीमत
एक और पेंटहाउस डीएलएफ ने 2021 में चंद्रिका थताई को ₹51.17 करोड़ में बेचा था। इसका साइज़ 13,035 वर्ग फुट है। इसकी रजिस्ट्री 26 सितंबर 2025 को हुई और इस पर ₹2.55 करोड़ का स्टांप ड्यूटी लगी। इसके साथ भी पांच पार्किंग स्पेस हैं। चंद्रिका थताई एक फैशन एक्सेसरीज ब्रांड की को-फाउंडर हैं। उनसे भी संपर्क नहीं हो सका। रियल एस्टेट ब्रोकर्स के मुताबिक इन पेंटहाउस की मौजूदा बाजार कीमत ₹150 से ₹200 करोड़ के बीच है।
पेंटहाउस के साथ ही डीएलएफ कैमेलियाज में सितंबर में दो अपार्टमेंट्स भी सेकेंडरी मार्केट में बिके। पहली डील में रचना साहनी ने 7,361 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट परमीत सिंह चड्ढा और गुरमिंदर कौर चड्ढा को ₹65 करोड़ में बेचा। इस डील की रजिस्ट्री 24 सितंबर 2025 को हुई। इस पर ₹3.90 करोड़ की स्टांप ड्यूटी लगा और इसके साथ चार पार्किंग स्पेस भी मिले हैं।
स्टांप ड्यूटी
एक और हालिया डील में पायनियर अर्बन लैंड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 9,419 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट अनुराग दुग्गल से ₹95 करोड़ में खरीदा। इस डील की रजिस्ट्री 29 सितंबर 2025 को हुई। इस पर ₹6.65 करोड़ का स्टांप ड्यूटी लगी और इसके साथ पांच कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस बारे में टिप्पणी के लिए विक्रेता और खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका। साथ ही डीएलएफ ने इन डील्स पर कोई टिप्पणी नहीं की।
You may also like

'48 साल का हूं... पांच साल और संघर्ष',बिहार चुनाव परिणाम से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, बताई जन सुराज की प्लानिंग

विश्व कप का श्रेय पैसे और लोकप्रियता के बिना खेलने वाली क्रिकेटरों को भी जाता है: राधा यादव

जहरीले सांपˈ होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना﹒

बांग्लादेश में प्राथमिक शिक्षकों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठी; 100 से अधिक घायल

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन




