महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को भला कौन नहीं जानता। वह सिंगर हैं और अपने कई गाने रिलीज कर चुकी हैं, तो अक्सर ही बॉलीवुड पार्टीज में अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते सुर्खियों में छा जाती हैं। यही नहीं वह अपने सीएम पति के साथ भी कई सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनती हैं। जहां कभी उनका साड़ी में देसी रूप देखने को मिलता है, तो इन दिनों वह हर जगह जिम के कपड़ों में ही दिखाई दे रही हैं और उन्हें कैरी भी कॉन्फिडेंस के साथ कर रही हैं।
वहीं, अब हाल ही में मिसेज फडणवीस को कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी बेटियों की ओर से ऑर्गेनाइज किए इवेंट में देखा गया। जहां सारे गेस्ट स्टाइलिश ड्रेसेस या इंडियन कपड़ों में दिखे, तो अमृता टाइट्स में आईं और साथ में जैकेट पहन ली। ऐसे में लोगों ने उनके कपड़ों की पसंद को निशाने पर ले लिया। वहीं, इस सबसे बेखबर अमृता ने हमेशा की तरह कॉन्फिडेंस दिखाया और बिना किसी की परवाह किए अपना जलवा बिथेर गईं। हालांकि, लोगों ने उन्हें टाइट कपड़े पहनने पर ताने सुना दिए। (फोटो साभार: योगेन शाह)
अमृता पर रहा सारा फोकसअमृता जैसे ही इवेंट में आईं, तो सारे कैमरों का फोकस उनकी ओर हो गया। उन्होंने न तो कोई स्टाइलिश ड्रेस पहनी और न ही कैजुअल लुक अपनाया, बल्कि वह जिम के कपड़ों में ही दिखीं। जैसे कि इन दिनों उन्हें अक्सर ही देखा जा रहा है। बस इस लुक में बाकी लुक्स से अंतर ये है कि यहां जैकेट ट्रैक पैंट्स वाली नहीं हैं, अलग और स्टाइलिश है।
कैसा है लुक अमृता के लुक की डीटेल में बात करें, तो उन्होंने ब्लैक कलर की जिम और योगा करने वाली पैंट्स या यूं कहे कि टाइट्स पहनी हैं, जो एकदम बॉडी फिटेड हैं। साथ में उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप पेयर किया। जिससे उनका ये लुक प्रापर जिम रेडी बन गया, लेकिन इसे पहनकर वह इवेंट के लिए आईं और सबसे अलग दिखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
रेड जैकेट से ऐड किया ड्रामाअमृता ने अपने इस जिम लुक में ड्रामा ऐड करने का काम रेड लेदर जैकेट से किया। जिसके चेन के दोनों और रोज बने हैं। हर ओर 6-6 रोज को सेक्विन सितारों से सजाकर हाइलाइट किया। जिससे ये उनके लुक में थोड़ी चमक ऐड कर गए। जिसकी चेन को उन्होंने हाफ खुला रखा और अपना स्टाइलिश रूप दिखाया।
खुले बाल और रेड लिप्स से पूरा किया लुक
अब अपने लुक को और प्रेजेंटेबल बनाने के लिए अमृता ने रेड लिपस्टिक लगाई और बालों को हल्का वैवी टच देकर खुला छोड़ा। जहां ब्लैक नेलपैंट लगे हाथों में रिंग पहन उन्होंने लुक को पूरा किया और ब्लैक ब्लॉक हील्स वाले बूट्स के साथ इसे फाइनल टच दे दिया। ऐसे में अमृता का स्टाइलिश अवतार सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।
देखिए लोगों का रिएक्शन
अमृता ने चाहे अपने लुक को पावरफुल बनाने की कितनी ही कोशिश क्यों न की हो, लेकिन लोगों को उनका हर इवेंट में जिम के कपड़े पहनकर आना पसंद नहीं आ रहा। कोई उनके ड्रेसिंग सेंस को बेकार बता रहा है, तो कोई ये देखकर हैरान हो गया कि वह फिर से जिम की टाइट्स में ही आ गईं। एक ने तो कह दिया, "फिर से जिम के कपड़ों में आ गई, अच्छा है अब ऊपर से जैकेट पहन लिया।'
वहीं, अब हाल ही में मिसेज फडणवीस को कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी बेटियों की ओर से ऑर्गेनाइज किए इवेंट में देखा गया। जहां सारे गेस्ट स्टाइलिश ड्रेसेस या इंडियन कपड़ों में दिखे, तो अमृता टाइट्स में आईं और साथ में जैकेट पहन ली। ऐसे में लोगों ने उनके कपड़ों की पसंद को निशाने पर ले लिया। वहीं, इस सबसे बेखबर अमृता ने हमेशा की तरह कॉन्फिडेंस दिखाया और बिना किसी की परवाह किए अपना जलवा बिथेर गईं। हालांकि, लोगों ने उन्हें टाइट कपड़े पहनने पर ताने सुना दिए। (फोटो साभार: योगेन शाह)
अमृता पर रहा सारा फोकसअमृता जैसे ही इवेंट में आईं, तो सारे कैमरों का फोकस उनकी ओर हो गया। उन्होंने न तो कोई स्टाइलिश ड्रेस पहनी और न ही कैजुअल लुक अपनाया, बल्कि वह जिम के कपड़ों में ही दिखीं। जैसे कि इन दिनों उन्हें अक्सर ही देखा जा रहा है। बस इस लुक में बाकी लुक्स से अंतर ये है कि यहां जैकेट ट्रैक पैंट्स वाली नहीं हैं, अलग और स्टाइलिश है।
कैसा है लुक अमृता के लुक की डीटेल में बात करें, तो उन्होंने ब्लैक कलर की जिम और योगा करने वाली पैंट्स या यूं कहे कि टाइट्स पहनी हैं, जो एकदम बॉडी फिटेड हैं। साथ में उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप पेयर किया। जिससे उनका ये लुक प्रापर जिम रेडी बन गया, लेकिन इसे पहनकर वह इवेंट के लिए आईं और सबसे अलग दिखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
रेड जैकेट से ऐड किया ड्रामाअमृता ने अपने इस जिम लुक में ड्रामा ऐड करने का काम रेड लेदर जैकेट से किया। जिसके चेन के दोनों और रोज बने हैं। हर ओर 6-6 रोज को सेक्विन सितारों से सजाकर हाइलाइट किया। जिससे ये उनके लुक में थोड़ी चमक ऐड कर गए। जिसकी चेन को उन्होंने हाफ खुला रखा और अपना स्टाइलिश रूप दिखाया।
खुले बाल और रेड लिप्स से पूरा किया लुक
अब अपने लुक को और प्रेजेंटेबल बनाने के लिए अमृता ने रेड लिपस्टिक लगाई और बालों को हल्का वैवी टच देकर खुला छोड़ा। जहां ब्लैक नेलपैंट लगे हाथों में रिंग पहन उन्होंने लुक को पूरा किया और ब्लैक ब्लॉक हील्स वाले बूट्स के साथ इसे फाइनल टच दे दिया। ऐसे में अमृता का स्टाइलिश अवतार सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।
देखिए लोगों का रिएक्शन
अमृता ने चाहे अपने लुक को पावरफुल बनाने की कितनी ही कोशिश क्यों न की हो, लेकिन लोगों को उनका हर इवेंट में जिम के कपड़े पहनकर आना पसंद नहीं आ रहा। कोई उनके ड्रेसिंग सेंस को बेकार बता रहा है, तो कोई ये देखकर हैरान हो गया कि वह फिर से जिम की टाइट्स में ही आ गईं। एक ने तो कह दिया, "फिर से जिम के कपड़ों में आ गई, अच्छा है अब ऊपर से जैकेट पहन लिया।'
You may also like

चूहों कीˈ फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब﹒

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला

सबसे खूबसूरतˈ मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक﹒

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒




