नई दिल्ली: 26/11 मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड में से एक तहव्वुर हुसैन राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि राणा ने अभी तक इस हमले के बारे में वह सुराग नहीं उगले हैं, जिनकी एनआईए को तलाश है। राणा के पूछताछ में सहयोग ना करते देख अब एनआईए उसका वॉयस और हैंड राइटिंग सैंपल लेगी। जल्द ही कोर्ट की मंजूरी के साथ एनआईए राणा के यह दोनों सैंपल ले लेगी। राणा से पूछताछ में जुटी NIAअमेरिका से भारत लाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए 26/11 मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड में से एक तहव्वुर हुसैन राणा से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पहले दिन से ही राणा ने अपनी इस हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी से दोस्ती तो कबूली है। लेकिन मुंबई हमले में वह अपना हाथ होने से लगातार इनकार कर रहा है। अब एनआईए उसका वॉयस और हैंड राइटिंग सैंपल लेगी। राणा का वॉयस सैंपल क्योंसूत्रों का कहना है कि एनआईए के पास उसकी कुछ सीसीटीवी फुटेज के अलावा फोन पर की गई बातें भी रिकॉर्ड हैं। जिनका इस हमले से डायरेक्ट लिंक है। राणा का वॉयस सैंपल लेकर उसकी आवाज को साइंटिफिक तरीके से सबूत के तौर पर पेश करने के लिए यह मिलान करना जरूरी है। इसी वजह से उसका यह सैंपल लिया जाएगा। दूसरे उसकी हैंड राइटिंग लेकर भी कुछ संदिग्ध दस्तावेजों को उसकी लिखाई से मिलान कराना है। कड़े पहरे में रखा गया है राणा कोराणा को यहां भारी सुरक्षा और कमांडों के बीच रखा गया है। उस पर 24 घंटे सातों दिन निगरानी रखी जा रही है। ताकि उसे ना तो कोई बाहरी शख्स नुकसान पहुंचा सके और ना ही वह चाहकर खुद को आत्महत्या करने का प्रयास करने समेत अन्य किसी तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सके। दुबई के लिंक भी राणाा केसूत्रों का कहना है कि एनआईए के पास राणा के कश्मीरी दोस्त के साथ दुबई के लिंक भी हैं, जिनकी वेरिफिकेशन जरूरी है। इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से लेकर डी कंपनी के और लोग भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई हमले की जांच में सामने आया है कि इस अटैक को अंजाम देने के लिए हेडली अगस्त 2005 में राणा से शिकागो में कई बार मिला था। वहां हेडली ने राणा को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैबा के नापाक मंसूबों के बारे में बताया था। इसके बारे में हेडली कई बार राणा से मिला था।
You may also like
उरी और पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान ने कैसे कम किया था तनाव?
Bollywood: आमिर खान फिल्मी कॅरियर में पहली बार कर रहे हैं ऐसा
'ऑपरेशन सिंदूर' : भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए 70 से अधिक आतंकी
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में किन-किन जगहों को निशाना बनाया?
अवैध कब्जे से निपटने के लिए कानूनी उपाय