Next Story
Newszop

पिस्टल संग नंदू गैंग का गुर्गा अरेस्ट

Send Push
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्वतंत्रता दिवस से पहले आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे एक बदमाश को द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने पकड़ा है। आरोपी की पहचान ईश्वर सिंह उर्फ मोनू (40) के रूप में हुई है। यह गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का बदमाश है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। इस पर पहले से कई संगीन केस दर्ज हैं।



सूचना से पकड़ा गया बदमाश

पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस बदमाशों पर निगरानी रख रही है। इसके लिए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया है। शुक्रवार को पुलिस को द्वारका सेक्टर-23 इलाके में एक बदमाश के हथियार लेकर घूमने की जानकारी मिली। पुलिस ने सूचना को पुख्ता कर तुरंत इलाके की घेराबंदी की और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से पिस्टल और कारतूस मिले।



हथियार देने वाले की कर रही तलाश

पूछताछ में उसकी पहचान भरथल गांव निवासी ईश्वर सिंह के रूप में हुई। उस पर उगाही, हत्या का प्रयास और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने सहित 7 केस दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नंदू के निर्देश पर वारदात को अंजाम देता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथियार देने वाले की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि वो हथियार देने वाले की पहचान और उसे पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। साथ ही जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।





Loving Newspoint? Download the app now