दामाद केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनके लिए ससुर सुनील शेट्टी ने सबसे खूबसूरत पोस्ट किया है। क्रिकेटर को जहां फैन्स और अपनों जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं सुनील शेट्टी ने अपने दामाद पर भरपूर प्यार लुटाया है।सुनील शेट्टी ने भी केएल राहुल के लिए एक दिल छू लेने वाला जन्मदिन पोस्ट करके इस पल को यादगार बनाया । अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, एक्टर ने राहुल और उनके बेटे अहान शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। सुनील ने बर्थडे बॉय के लिए एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने उन्हें अपने परिवार के लिए 'एक अनमोल तोहफा' बताया है। 'अहान के लिए भाई, टिया के लिए जीवनसाथी'सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अहान के लिए भाई, टिया के लिए जीवनसाथी और माना और मेरे लिए एक बेटा। हमारे सबसे प्यारे तोहफे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, केएल राहुल।' फोटो में तीनों बाप-बेटे और दामाद ट्रडिशनल आउटफिट में दिख रहे हैं। लोगों ने सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर भरपूर प्यार जतायाइस पोस्ट लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस दिए हैं, जिसमें इस परिवार के लिए और क्रिकेटर के लिए लोगों का प्यार खूब छलक रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'शेट्टी हमेशा सबसे अच्छे बर्थडे नोट्स के साथ पोस्ट करते हैं। लोगों ने दामाद केएल राहुल के लिए उनके इमोशनल कैप्शन की तारीफ की है। इंडस्ट्री से काफी सारे लोगों ने सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर भरपूर प्यार जताया है। केएल राहुल और उनकी पत्नी ने बताया- बेटी का नामबताते चलें कि केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को अपनी पहली संतान, एक बेटी का स्वागत किया। आज, 18 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई ये भी बताया कि उन्होंने उसका नाम क्या रखा है। इस पोस्ट में लिखा है, 'हमारी बच्ची, हमारा सब कुछ। इवारा यानी ईश्वर का उपहार ।
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना