Next Story
Newszop

दामाद केएल राहुल के लिए सुनील शेट्टी का पोस्ट देखकर फैन्स हैं गदगद, क्रिकेटर को बताया परिवार के लिए अनमोल तोहफा

Send Push
दामाद केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनके लिए ससुर सुनील शेट्टी ने सबसे खूबसूरत पोस्ट किया है। क्रिकेटर को जहां फैन्स और अपनों जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं सुनील शेट्टी ने अपने दामाद पर भरपूर प्यार लुटाया है।सुनील शेट्टी ने भी केएल राहुल के लिए एक दिल छू लेने वाला जन्मदिन पोस्ट करके इस पल को यादगार बनाया । अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, एक्टर ने राहुल और उनके बेटे अहान शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। सुनील ने बर्थडे बॉय के लिए एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने उन्हें अपने परिवार के लिए 'एक अनमोल तोहफा' बताया है।
'अहान के लिए भाई, टिया के लिए जीवनसाथी'सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अहान के लिए भाई, टिया के लिए जीवनसाथी और माना और मेरे लिए एक बेटा। हमारे सबसे प्यारे तोहफे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, केएल राहुल।' फोटो में तीनों बाप-बेटे और दामाद ट्रडिशनल आउटफिट में दिख रहे हैं।
लोगों ने सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर भरपूर प्यार जतायाइस पोस्ट लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस दिए हैं, जिसमें इस परिवार के लिए और क्रिकेटर के लिए लोगों का प्यार खूब छलक रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'शेट्टी हमेशा सबसे अच्छे बर्थडे नोट्स के साथ पोस्ट करते हैं। लोगों ने दामाद केएल राहुल के लिए उनके इमोशनल कैप्शन की तारीफ की है। इंडस्ट्री से काफी सारे लोगों ने सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर भरपूर प्यार जताया है। केएल राहुल और उनकी पत्नी ने बताया- बेटी का नामबताते चलें कि केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को अपनी पहली संतान, एक बेटी का स्वागत किया। आज, 18 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई ये भी बताया कि उन्होंने उसका नाम क्या रखा है। इस पोस्ट में लिखा है, 'हमारी बच्ची, हमारा सब कुछ। इवारा यानी ईश्वर का उपहार ।
Loving Newspoint? Download the app now