US News: अमेरिका में नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले से जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब अमेरिका पहुंचने पर आपके मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अगर अधिकारी चाहें तो कई हफ्तों तक डिवाइस को अपने पास भी रख सकते हैं, ताकि उसकी अच्छी तरह से जांच की जा सके। सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात ये है कि अधिकारियों को मोबाइल-लैपटॉप का पासवर्ड देने से इनकार करने पर यूएस में एंट्री भी नहीं मिलेगी। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इमिग्रेशन वकीलों ने बताया कि यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) अधिकारी इन दिनों यात्रियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तलाशी ले रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर तलाशी सामान्य तरह से हो रही है। इसे देखते हुए अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (ACLU) जैसी कई संस्थानओं ने इससे जुड़े कुछ सवाल-जवाब (FAQ) जारी किए हैं। CBP की वेबसाइट पर भी अहम जानकारी मुहैया कराई गई है। क्या CBP के पास डिवाइस चेक करने का अधिकार है?CBP अमेरिका में दाखिल होने वाले किसी भी शख्स के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जैसे फोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गेजेट्स) को सर्च कर सकता है। भले ही उसकी देश में कानूनी स्थिति कुछ भी हो। इस तरह की चेकिंग US लैंड क्रॉसिंग, एयरपोर्ट और सीपोर्ट पर की जा सकती है। यहां सबसे अहम बात ये है कि इस तरह की सर्च बिना किसी वारंट या शक के भी की जा सकती है। किस तरह की चेकिंग हो सकती है?CBP दो तरह की डिवाइस सर्च करती है। इसमें पहला बेसिक सर्च होता है, जिसमें अधिकारी बिना किसी बाहरी डिवाइस का इस्तेमाल किए मोबाइल फोन या लैपटॉप के कंटेंट को मैन्युअली जांचता है। अगर आपने CBP अधिकारी को अपना पासवर्ड दिया है या आपका डिवाइस अनलॉक है, तो वे इस तरह की सर्च मौके पर ही कर सकते हैं। दूसरा अडवांस्ड सर्च होता है, जिसमें अधिकारी डिवाइस के कंटेंट को एक्सेस करने, देखने, कॉपी करने या एनालिसिस करने के लिए बाहरी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।अडवांस्ड सर्च के लिए CBP अधिकारी को कानून के उल्लंघन या राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंता का उचित संदेह होना चाहिए। इस तरह की सर्च करने से पहले सीनियर अधिकारी की मंजूरी होना भी जरूरी है। अडवांस्ड सर्च के मामले में CBP अधिकारियों को डिवाइस लौटाने की जरूरत भी नहीं होती है। अधिकारी चाहें तो जांच के लिए डिवाइस को पांच दिनों तक अपने पास रख सकते हैं। कुछ मामलों में यात्रियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कई महीनों तक भी रखा गया है। मोबाइल पासवर्ड नहीं बताने पर क्या होगा?अमेरिका में गैर-नागरिकों के पास बहुत कम अधिकार होते हैं। वीजा होल्डर्स को अपना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अनलॉक करने के लिए पासवर्ड देने से इनकार करने पर अमेरिका में दाखिल होने से रोका जा सकता है। ग्रीन कार्ड होल्डर्स को इमिग्रेशन जज के सामने सुनवाई का अधिकार होगा। इसके बिना ग्रीन कार्ड रद्द नहीं किया जा सकता। एक नागरिक को अमेरिका में प्रवेश करने से मना नहीं किया जा सकता है, लेकिन उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त किए जाने का खतरा रहता है। ACLU का कहना है कि अगर संभव हो तो यात्रियों को खुद से पासवर्ड डालना चाहिए।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन! आज है अंतिम तिथि, अब तक 21.61 लाख से ज्यादा ने किया अप्लाई
दामाद की 'पत्नी' बन गई सास, पुलिस ने दिया हाथों में हाथ और अब दोनों बसाएंगे अपना घर..
IPL 2025: 18 साल के इतिहास में आरसीबी ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड, छोड़ दिया इस टीम को....
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला, डर के मारे सहम गए,. तुरंत पुलिस बुला ली▫ ⑅