एक-एक करके सभी कार कंपनियों की अक्टूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट आने लगी है। अक्टूबर महीने में दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहार थे। ऑटोमोबाइकल कंपनियों के लिए यह सबसे ज्यादा बिक्री वाला समय माना जाता है, इसलिए अक्टूबर महीने की सेल्स रिपोर्ट महत्वपूर्ण हो जाती है। अक्टूबर का महीना कार कंपनियों के लिए काफी अच्छा बीता, इस बात का पता उनकी सेल्स रिपोर्ट से चलता है। फेस्टिवल सीजन ने बिक्री बढ़ाने में तो मदद की ही, साथ ही जीएसटी घटने से कारों की कीमत में आई कमी ने भी सेल्स को बूस्ट किया। आज हम आपको एक ऐसी कंपनी की सेल्स रिपोर्ट बताने जा रहे हैं जो देश में सिर्फ तीन गाड़ियां बेचती है। इसने भी बिक्री से धूम मचा दी। इस कंपनी की सेल्स में 20% का उछाल आया।
देश में तीन गाड़ियां बेचने वाली कंपनीहम बात कर रहे हैं होंडा कंपनी की। इस समय भारत में यह कंपनी तीन गाड़ियां बेचती है, जिनके नाम अमेज, सिटी और एलिवेट हैं। होंडा अमेज और सिटी सेडान सेगमेंट की फेमस कारें तो वहीं, एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की एकमात्र कार है। पोर्टफोलियों में सिर्फ तीन मॉडल्स होने के बावजूद होंडा कंपनी ने अक्टूबर 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की। कंपनी ने घरेलू बिक्री में साल-दर-साल (YoY) और महीने-दर-महीने (MoM) दोनों में बड़ी वृद्धि दर्ज की है। फेस्टिवल सीजन GST घटने से कीमत में आई कमी ने होंडा की बिक्री को जबरदस्त बढ़ावा दिया है।
बिक्री के आंकड़े
होंडा कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 10,518 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की। इसमें कंपनी ने घरेलू बाजार यानी कि देश के अंदर कुल 6,394 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की 5,546 यूनिट्स की तुलना में 15.29% की शानदार ग्रोथ दिखाई है। कंपनी ने सितंबर 2025 में बेची गई 5,303 यूनिट्स की तुलना में अक्टूबर महीने की बिक्री में 20.57% की तेज वृद्धि हासिल की। यह वृद्धि जीएसटी घटने से गाड़ियां सस्ती होने और फेस्टिवल सीजन की वजह से हुई। हालांकि, कंपनी के निर्यात में कमी आई है। अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 4,534 यूनिट्स का निर्यात किया था, जो अक्टूबर 2025 में घटकर 4,124 यूनिट्स पर आ गया। कंपनी के एक्सपोर्ट में 9.04% की गिरावट आई है।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा कि "फेस्टिव सीजन की बिक्री और जीएसटी में कमी घोषणा ने अक्टूबर के दौरान हमारी सिटी, अमेज और एलिवेट की मांग को बढ़ाया।" उन्होंने खास तौर पर अमेज का जिक्र करते हुए कहा कि 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों में यह अकेली कार है जो ADAS सेफ्टी और स्मूथ CVT परफॉर्मेंस देती है। इसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया है, जिससे इसकी बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है।
देश में तीन गाड़ियां बेचने वाली कंपनीहम बात कर रहे हैं होंडा कंपनी की। इस समय भारत में यह कंपनी तीन गाड़ियां बेचती है, जिनके नाम अमेज, सिटी और एलिवेट हैं। होंडा अमेज और सिटी सेडान सेगमेंट की फेमस कारें तो वहीं, एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की एकमात्र कार है। पोर्टफोलियों में सिर्फ तीन मॉडल्स होने के बावजूद होंडा कंपनी ने अक्टूबर 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की। कंपनी ने घरेलू बिक्री में साल-दर-साल (YoY) और महीने-दर-महीने (MoM) दोनों में बड़ी वृद्धि दर्ज की है। फेस्टिवल सीजन GST घटने से कीमत में आई कमी ने होंडा की बिक्री को जबरदस्त बढ़ावा दिया है।
बिक्री के आंकड़े
होंडा कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 10,518 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की। इसमें कंपनी ने घरेलू बाजार यानी कि देश के अंदर कुल 6,394 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की 5,546 यूनिट्स की तुलना में 15.29% की शानदार ग्रोथ दिखाई है। कंपनी ने सितंबर 2025 में बेची गई 5,303 यूनिट्स की तुलना में अक्टूबर महीने की बिक्री में 20.57% की तेज वृद्धि हासिल की। यह वृद्धि जीएसटी घटने से गाड़ियां सस्ती होने और फेस्टिवल सीजन की वजह से हुई। हालांकि, कंपनी के निर्यात में कमी आई है। अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 4,534 यूनिट्स का निर्यात किया था, जो अक्टूबर 2025 में घटकर 4,124 यूनिट्स पर आ गया। कंपनी के एक्सपोर्ट में 9.04% की गिरावट आई है।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा कि "फेस्टिव सीजन की बिक्री और जीएसटी में कमी घोषणा ने अक्टूबर के दौरान हमारी सिटी, अमेज और एलिवेट की मांग को बढ़ाया।" उन्होंने खास तौर पर अमेज का जिक्र करते हुए कहा कि 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों में यह अकेली कार है जो ADAS सेफ्टी और स्मूथ CVT परफॉर्मेंस देती है। इसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया है, जिससे इसकी बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है।
You may also like

फतेहपुर में कॉन्ट्रेक्टर ने किया SDO को लहूलुहान, बिल पास न करने पर ऑफिस के अंदर घुसकर दिया वारदात को अंजाम

बिहार: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज, ललन सिंह और सम्राट चौधरी के रोड शो पर कार्रवाई

भारत-बहरीन पांचवां उच्च संयुक्त आयोग, द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई मजबूती

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत, 12 वर्षीय बच्ची ने हिंदू देवी-देवताओं पर कहे अपशब्द, माता-पिता गए जेल

कब्जˈ और गैस को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी﹒




