दुनिया की पहली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस
आपको बता दें कि यह दुनिया की पहली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस है, जो लोगों को हवा से रास्ते एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगी। इसे हवाई जहाज का छोटा रूप कहा जा सकता है, क्योंकि हवाई जहाज बड़े होते हैं और उनकी सीटिंग कैपिसिटी भी ज्यादा होती है। यह आमतौर पर दो शहरों या दो देशों के बीच लोगों को लाते और ले जाते हैं, वहीं यह फ्लाइंग टैक्सी एक शहर के अंदर ही चलेगी।
184

इस साल के अंत तक कॉमर्शियल सर्विस
यह फ्लाइंग टैक्सी यूएई के लोगों के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। गोल्डस्टीन ने कहा कि उनकी कंपनी इस साल के अंत तक यूएई में कॉमर्शियल तौर पर फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आर्चर ने अबू धाबी एविएशन और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑफिस के साथ इस सर्विस को शुरू करने के लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत आर्चर कंपनी ने अपना पहला मिडनाइट एयरक्राफ्ट UAE को दे दिया है और अबू धाबी में इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। गोल्डस्टीन ने आगे बताया कि आने वाले महीनों में वे UAE में और भी एयरक्राफ्ट भेजेंगे। वे इन एयरक्राफ्ट की ज्यादा तापमान वाले माहौल में टेस्टिंग करेंगे और अबू धाबी व अन्य शहरों के बीच उड़ान के रास्तों को तय करेंगे।
फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की खासियत
अब बात करते हैं फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की खासियतों की। आपको बता दें कि आर्चर कंपनी का यह मिडनाइट एयरक्राफ्ट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और इससे कोई प्रदूषण नहीं होता, जो इसे पर्यावरण के लिए अच्छा बनाता है। इसे शहर के अंदर छोटे सफर के लिए बनाया गया है, जैसे कि एयरपोर्ट से शहर के बीच यात्रा करना।
180
You may also like
LNS vs TRT Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
इन कामों को करने से रूठ जाती हैं मांˈ लक्ष्मी फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत
Arjun vs Saaniya: जाने कौन हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक, बिजनेस फैमिली से जुड़ी अर्जुन की मंगेतर
निलंबन से नहीं बच पाएंगे अफसर, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को तलब कर 21 अगस्त तक दी समयसीमा
दुर्गा पूजा से पहले बंगाल को मिलेगा बड़ा उपहार, कोलकाता में 22 अगस्त को तीन नए मेट्रो रूट होंगे शुरू