उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अकराबाद थाना इलाके में कार और कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। यह हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के गोपी पुल पर हुआ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। हादसे में घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक, दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बचाव टीम ने आग पर तुरंत आग पर काबू पाया। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच चल की जा रही है।
You may also like
सगाई के बाद रात को ही` दुल्हन से मिलने पहुंच गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में मनाई गई पं. दीनदयाल उपाध्याय की 109 वीं जयंती
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी` आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
आचार्य चाणक्य अनुसार हर मनुष्य` को` कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब
आपके पेशाब का रंग भी दिख` रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त