लाइव हिंदी खबर :- शनिवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम आवास के पास एक अभिनेत्री ने सुसाइड करने की असफल कोशिश की। वह नोएडा से लखनऊ आई हुई थी, जिसके बाद सीधे मुख्यमंत्री आवास के पास गई। यहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी, बैरिकेडिंग के पास बैग से पेट्रोल भरी बोतल निकाली, इसके बाद अपने शरीर पर पेट्रोल को छिडकने लगी।
यह देखकर वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घबरा गए, आनन फानन में वह दौड़ते हुए अभिनेत्री के पास पहुंचे और उसके हाथ से बोतल छीन ली। इस पूरी घटना को वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला पुलिसकर्मी अभिनेत्री को पड़ते दिख रही हैं। पुलिस अभिनेत्री को गौतम पल्ली थाने लेकर गई, जहां पूछताछ के दौरान उसने हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया है।
अभिनेत्री ने आगे बताया कि 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रेप का केस दर्ज करवाने के लिये गई थी, लेकिन फिर दर्ज नहीं हो सकी। इसके बाद उसने हाई कोर्ट में भी अपील की फिर भी कोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद फिर जाकर एफआईआर दर्ज हुई। अभिनेत्री का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
कई बार उत्तर कुमार की लोकेशन बताने के बावजूद पुलिस ने कोई कोशिश नहीं कि इसके बावजूद न्याय के लिए अन्य रास्ते अपनाने को मजबूर हो गई, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली है, वर्तमान में वह नोएडा के सेक्टर 53 में रहती है। उसने 24 जून की रात गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने कहा था कि मैं हरियाणवी इंडस्ट्रीज में काम करने वाली एक कलाकार हूं। अगस्त 2020 में काम करने के दौरान मेरी मुलाकात हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार से हुई थी। उसने एक हरियाणवी गीत में मेरे साथ काम करने की बात भी कही थी।
साथ ही यह भी कहा था कि तुम बडे स्टार बन सकती हो, इसके बाद उत्तम कुमार मुझे लगातार अपने गाजियाबाद के ऑफिस में बुलाता रहा, 2023 में उसने एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का भी वादा मुझे किया था। एक्ट्रेस ने कहा कि उत्तर कुमार ने मुझसे दोस्ती कर शादी का आश्वासन दिया था फिर मुझसे शारीरिक संबंध बनाएं, लेकिन न तो फिल्म में मुझे मुख्य भूमिका दी और ना ही शादी की उल्टा मुझे जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया
You may also like
आज का मेष राशिफल, 7 सितंबर 2025 : कामकाज में आज बुद्धि चतुराई का लाभ मिलेगा
हर सुबह खाली` पेट दूध में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
दो फेरों के` बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
क्या है 7 सितंबर 2025 का रहस्य? जानें क्यों है यह दिन नकारात्मकता से भरा!
साहब..! मेरा भाई` मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप