लाइव हिंदी खबर :- भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुएल गोंकाल्वेस लौरेंको से राष्ट्रपति भवन, लुआंडा में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा साझेदारी, अवसंरचना, रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और डिजिटल तकनीकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की।

बैठक में भारत और अंगोला के बीच मत्स्य पालन, एक्वाकल्चर और समुद्री संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग तथा कांसुलर मामलों से संबंधित दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान भी हुआ। विदेश मंत्रालय के अनुसार इन समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को नई दिशा देना है। ऊर्जा और कृषि क्षेत्रों में भारत पहले से ही अंगोला का प्रमुख सहयोगी है और अब दोनों देशों ने इन साझेदारियों को और विस्तार देने की सहमति व्यक्त की है।
राष्ट्रपति मुर्मु ने इस अवसर पर कहा कि भारत और अंगोला के बीच संबंध विश्वास, परस्पर सम्मान और साझा विकास की भावना पर आधारित हैं। वहीं राष्ट्रपति लौरेंको ने भारत की ग्लोबल साउथ में अग्रणी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अंगोला भारत के साथ दीर्घकालिक साझेदारी को और मजबूत करना चाहता है। यह दौरा भारत-अफ्रीका संबंधों में एक नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार और समुद्री सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद है।
You may also like

आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल से शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को मिलेगा सम्मान

गाजा ने इजराइल को मृत बंधक का शव सौंपा, 2014 के सैनिक होने का दावा

मप्र के रीवा में बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, दो घायल

भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल से की शिष्टाचार भेंट

रायपुर : कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस





