लाइव हिंदी खबर :- शिवसेना (UTB) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में दिए गए एक बयान में अपने और राज ठाकरे के राजनीतिक रिश्तों को लेकर उठ रहे सवालों पर स्पष्ट जवाब दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हाल ही में किसी ने मुझसे पूछा कि क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगे। इसका जवाब तो हमने 5 जुलाई को ही दे दिया था कि हम साथ थे और आगे भी साथ रहेंगे।
ठाकरे के इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे दिया है। लंबे समय से यह सवाल उठता रहा है कि उद्धव और राज ठाकरे की राहें फिर से एक होंगी या नहीं। उद्धव ठाकरे ने अपने बयान से यह संकेत दिया कि दोनों के बीच मतभेद भले ही रहे हों, लेकिन परिवार और विचारधारा का रिश्ता आज भी मजबूत है।
उद्धव ठाकरे का यह बयान आने वाले चुनावों की रणनीति से भी जुड़ा हो सकता है। क्योंकि शिवसेना (UTB) और मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) दोनों ही मराठी अस्मिता की राजनीति करती रही हैं। ऐसे में अगर दोनों दल करीब आते हैं तो यह महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकता है।
You may also like
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 से पहले साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक का छोड़ा साथ
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरती ही` बनी दुश्मन पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार
वन कर्मियों की मारपीट से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या
बच्चों के गले में डालें चांदी` के` सूरज का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा
अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत