लाइव हिंदी खबर :- राजधानी लखनऊ में पकड़े गए फर्जी आईएएस अधिकारी ने सरकार और सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, ऐसे सरकारी ऑफिस या मीटिंग जिसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा किसी आने की एंट्री नहीं हो सकती, वहां फर्जी आईएएस आसानी से पहुंच जाता था। इन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल कर वह लोगों पर रौव जमाता था।
वह यूपी के अंदर प्रदेश सरकार का सचिव बनकर रहता था, जब वह दूसरे राज्य में जाता था, तो केंद्र सरकार में सचिव बन जाता था। यूपी में ठगी करता था, तो दूसरे राज्य में सरकारी अधिकारियों से गिफ्ट लेता था। फर्जी आईएएस अधिकारी ने पकड़े जाने पर अपना नाम सौरभ त्रिपाठी बताया है, लखनऊ पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसने अपने फर्जीवाडे की पूरी कहानी बताई।