पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मुंबई दौरों की जांच तेज़ हो गई है। जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि ज्योति साल 2023 और 2024 के बीच कुल 4 बार मुंबई गई थी। इनमें तीन बार वह साल 2024 में और एक बार 2023 में मुंबई आई थी। हर बार वह शहर के कई संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गई और वहां की तस्वीरें व वीडियो रिकॉर्ड किए।
जुलाई, अगस्त और सितंबर 2024 में लगातार मुंबई ट्रिप्स
सूत्रों के अनुसार, ज्योति जुलाई 2024 में लक्जरी बस से मुंबई पहुंची थी। इसके बाद अगस्त 2024 में वह कर्णावती एक्सप्रेस से अहमदाबाद से मुंबई आई। फिर सितंबर में उसने नई दिल्ली से पंजाब मेल ट्रेन के जरिए मुंबई का रुख किया। 2023 में गणेश उत्सव के दौरान उसने ‘लालबाग के राजा’ के दर्शन के बहाने भारी भीड़ और इलाके का वीडियो बनाया था।
ज्योति ने अपने डिवाइस से डिलीट किए डेटा
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति ने अपने मोबाइल और अन्य डिवाइसेज से कई फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दिए थे। हालांकि, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने इन्हें विशेष तकनीक से रिकवर कर लिया है। अब यह जांच की जा रही है कि ये डाटा किसे भेजा गया और क्या उसमें संवेदनशील या खुफिया जानकारी शामिल थी।
पुलिस रिमांड में की जा रही है पूछताछ
फिलहाल ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि 2023 में उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमिशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित कर दिया गया है। उसी की मदद से ज्योति पाकिस्तान गई थी और वहां ISI एजेंट्स से मिली थी।
प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप, सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को बढ़ावा देने और भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने की कोशिश की थी। उसने WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए पाकिस्तानी एजेंट्स से संपर्क बनाए रखा।
अब सुरक्षा एजेंसियां उन संदिग्धों की भी तलाश कर रही हैं जो ज्योति के नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं और इस जासूसी मामले से जुड़े हो सकते हैं।
You may also like
Health Tips- जीवनशैली में इन आदतों का रखें रूटीन, कभी नहीं होगें बीमारी
Health Tips- प्रतिदिन धनिया की चटनी खाने से मिलते हैं ये लाभ, जानिए कैसे करना हैं सेवन
Health Tips- किड़नी को सही से काम करान के लिए प्रतिदिन करें ये काम, फिर देखिए स्वास्थ्य में बदलाव
SSC Recruitment 2025: स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D पदों पर निकली भर्ती, भर्ती की संख्या और अन्य डिटेल्स देखें अंदर
Health Tips- आहार में 30 उम्र के बाद शामिल करें ये चीजें, जानिए क्या हैं वो चीजें