18 अगस्त, 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन की शुरुआत से ही बढ़त पर रहा और 1158 अंकों की उछाल के साथ 81,755 के स्तर को छू गया। एनएसई का निफ्टी भी 382 अंकों की तेजी के साथ 25,014 पर पहुंचा। बाजार में हरियाली छाई रही, खासकर ऑटो सेक्टर के शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मारूति सुजुकी सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में सबसे ऊपर रही, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी तेज उछाल दर्ज किया गया।
सुबह के शुरुआती घंटों में ही निवेशकों ने लगभग 5 लाख करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया। बीएसई सेंसेक्स ने 948 से लेकर 1158 अंकों तक का उछाल दिखाया, जबकि एनएसई का निफ्टी 317 से 382 अंकों तक बढ़ा। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर थे और निफ्टी भी लगातार तेजी दिखा रहा था।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रस्तावित जीएसटी सुधार और एसएंडपी ग्लोबल द्वारा भारत की सॉवरेन रेटिंग को BBB- से BBB करने का ऐलान है। शॉर्ट टर्म रेटिंग भी A-3 से A-2 पर सुधरी और आर्थिक आउटलुक को "स्थिर" बनाए रखा गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले। जापान के निक्केई 225 ने 0.11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत ऊपर गया। वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोसडैक में गिरावट देखने को मिली। हांगकांग का हेंग सेंग इंडेक्स भी मजबूत शुरुआत की ओर इशारा कर रहा था।
अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स और विदेशी निवेशकों के रुख ने भी भारतीय बाजार पर सकारात्मक असर डाला। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से हुई बातचीत के बाद "बड़ी प्रगति" का जिक्र किया।
कच्चे तेल और सोने के भाव में हल्की उथल-पुथल रही। स्पॉट गोल्ड 0.1 प्रतिशत बढ़कर $3,340.71 प्रति औंस पर पहुंचा। ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर $65.71 प्रति बैरल, जबकि डब्ल्यूटीआई 0.06 प्रतिशत गिरकर $62.76 प्रति बैरल पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर स्थिर रहा और डॉलर इंडेक्स 97.85 पर कायम रहा, जबकि येन के मुकाबले डॉलर 0.11 प्रतिशत मजबूत हुआ।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी सुधार और रेटिंग सुधार का असर आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार की तेजी बनाए रख सकता है। निवेशकों की नजरें खासकर ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर पर बनी हुई हैं।
You may also like
Harry Brook ने फिर दिलाई Rishabh Pant की याद, गिरते हुए मारा स्कूप शॉट; देखें VIDEO
Government Jobs: दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से किया जा सकेगा आवेदन
सड़कें बंद होने से मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा रवांई का रसीला सेब
रुड़की में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
धराली में आई तबाही काे लेकर निम और एसडीआरएफ ने तलाशे नए तथ्य