दिल्ली की सियासत उस समय हिल गई जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ। आरोपी राजेश खिमजी इस समय पुलिस रिमांड पर है और शुरुआती पूछताछ में उसने ऐसा बयान दिया है, जिसने सबको हैरान कर दिया।
राजेश ने पुलिस को बताया कि वह नियमित रूप से शिव मंदिर में पूजा करता है और शिवलिंग की स्थापना भी कर चुका है। आरोपी का दावा है कि जब सुप्रीम कोर्ट से कुत्तों को लेकर आदेश आया, तभी उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए। उसने कहा कि उस भैरव स्वरूप में एक कुत्ता प्रकट हुआ और उसने उसे आदेश दिया कि दिल्ली जाकर अपनी बात रखो।
उज्जैन से दिल्ली तक का सफर
आरोपी के अनुसार, इस "दिव्य आदेश" के बाद वह सबसे पहले उज्जैन गया, जहाँ उसे दोबारा वही संकेत मिला। इसके बाद उसने बिना टिकट ही ट्रेन पकड़ी और सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया।
दिल्ली आने के बाद उसने राह चलते लोगों से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर का पता पूछा और मेट्रो से निकल पड़ा। हालांकि गलत स्टेशन पर उतर जाने की वजह से उसे दोबारा स्थानीय लोगों से मदद लेनी पड़ी। फिर एक रिक्शा कराकर वह मुख्यमंत्री के निजी आवास तक पहुँचा। आरोपी ने बताया कि उसने रिक्शा चालक को 50 रुपये दिए और वहां जाकर सीएम से सीधे मुलाकात की कोशिश की।
आरोपी का दावा – "सीएम ने सुना नहीं, तो हमला कर दिया"
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान राजेश ने बताया कि उसका मकसद सिर्फ मुख्यमंत्री से अपील करना था कि कुत्तों को दिल्ली से बाहर न निकाला जाए। लेकिन जब रेखा गुप्ता ने उसकी बात को नज़रअंदाज़ किया, तो वह गुस्से में आ गया और हमला कर बैठा।
उसका कहना है कि यदि मुख्यमंत्री उसकी बात सुन लेतीं तो वह उसी शाम की ट्रेन पकड़कर गुजरात लौट जाता। हालांकि, पुलिस इस दावे को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। जाँचकर्ता अब यह भी पड़ताल कर रहे हैं कि कहीं आरोपी अपने बयानों से जांच को गुमराह तो नहीं कर रहा।
जांच जारी
दिल्ली पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का "काल भैरव का आदेश" वाला बयान उसकी मानसिक स्थिति का नतीजा है या इसके पीछे कोई और वजह छुपी हुई है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं राजेश के पीछे कोई और संगठन या व्यक्ति तो नहीं, जिसने उसे इस पूरे घटनाक्रम के लिए उकसाया हो।
You may also like
Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Flip 7 : तुलना कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले में कौन आगे?
'मेड इन इंडिया' जीत रहा ग्राहकों का विश्वास, स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों के प्रति बढ़ रहा रुझान : रिपोर्ट
शादी के बंधन में बंधी 'गोपी बहू,' भूत शुद्धि विवाह पद्धति से थामा वरुण जैन का हाथ
ये आदमी हैं भयंकर लक्की पहले खुली थी 6 करोड़ कीˈˈ लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
Post Office PPF Account Scheme: 12,500 रुपये प्रति माह निवेश करें और 1 करोड़ तक की कमाई करें