उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (सपा) अक्सर पोस्टरों के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधती रही है। इसी रणनीति के तहत अब सपा ने एक नया पोस्टर जारी कर योगी सरकार की नीतियों और उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। पोस्टर में स्पष्ट रूप से दावा किया गया है कि साल 2027 में सपा की ही सरकार बनेगी और सिर्फ अखिलेश यादव ही प्रदेश की जनता की असली उम्मीद हैं।
सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में यह पोस्टर लगवाए। पोस्टर में किसानों के लिए खाद की कमी, छात्रों की समस्याएं और सरकारी सिस्टम की खामियों को उजागर किया गया है। पोस्टर के बाईं ओर शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीर है, जबकि दाईं ओर प्रमुख रूप से अखिलेश यादव की तस्वीर दिखाई देती है।
पोस्टर में क्या लिखा है
पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा गया है: "कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना… इनकी सियासत बस झूठ का फसाना… किसान खाद के लिए परेशान, छात्र सड़कों पर झेलें अपमान, अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद… बदलेंगे हर हाल और ले आएंगे 2027 में PDA सरकार।" यह संदेश स्पष्ट रूप से योगी सरकार की आलोचना करता है और सपा के 2027 में सत्ता पर कब्जा करने के दावे को उजागर करता है।
चालान विवाद और सपा का तंज
हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उनकी गाड़ियों पर आठ लाख रुपये का चालान लगाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चालान सरकार की तरफ से जानबूझकर भेजा गया। अखिलेश ने कहा कि चालान काटने का सिस्टम बीजेपी के प्रभाव में है, और इसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
इसी मुद्दे को लेकर सपा ने पोस्टर के माध्यम से जनता का ध्यान आकर्षित किया है। पोस्टर में चालान के अलावा किसानों और छात्रों की समस्याओं को भी उठाकर बीजेपी की नीतियों पर सवाल खड़ा किया गया है।
यूपी में पोस्टर वॉर की परंपरा
उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वॉर कोई नई बात नहीं है। चाहे सपा हो या बीजेपी, दोनों ही पार्टियां अक्सर पोस्टरों के जरिए जनता तक अपनी बातें पहुंचाने और विरोधियों को निशाना बनाने की कोशिश करती रही हैं। इस बार भी सपा ने इसी रणनीति का सहारा लेकर योगी सरकार की आलोचना की है और 2027 में सत्ता की अपनी उम्मीद को मजबूत तरीके से पेश किया है।
You may also like
Asia Cup 2025: आज से होने जा रहा एशिया कप का आगाज, आमने सामने होगी AFG vs HKG
जंगली हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल चाय बागान मजदूर की मौत
नीतीश कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी समेत कुल 26 एजेंडों पर लगी मुहर
लैंसडाउन पहुंचकर भावुक हुए सैनिक कल्याण मंत्री
वाराणसी में खतरे के निशान की ओर बढ़ रही गंगा, घाटों से लगे निचले इलाकों में जलभराव