Next Story
Newszop

बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, 24 अप्रैल से जयनगर-पटना के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल

Send Push

समस्तीपुर। बिहार की रेल यात्री सुविधाओं को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। राज्य की पहली नमो भारत रैपिड रेल, जिसे वंदे मेट्रो के नाम से भी जाना जा रहा है, 24 अप्रैल को जयनगर से पटना के बीच अपने पहले सफर पर रवाना होगी। इस आधुनिक ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में करेंगे।

इस मौके पर केवल वंदे मेट्रो ही नहीं, बल्कि सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक अमृत भारत एक्सप्रेस और सहरसा-अलौली तथा बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई यात्री ट्रेनों की भी शुरुआत की जाएगी। रेलवे प्रशासन की ओर से इन सभी सेवाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समय-सारणी भी जारी कर दी गई है।

कनेक्टिविटी का नया अध्याय लिखेगी वंदे मेट्रो


समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार, वंदे मेट्रो ट्रेन जयनगर से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर होते हुए शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी। सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह ट्रेन करीब 4 घंटे 50 मिनट में यह दूरी तय करेगी, जो फिलहाल 6 से 7 घंटे में पूरी होती है।

इस अत्याधुनिक ट्रेन में कुल 16 वातानुकूलित कोच होंगे। इसमें मेट्रो जैसी सुविधाएं दी गई हैं जैसे कि कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित दरवाजे, हाई-स्पीड वाई-फाई, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वैक्यूम टॉयलेट और आरामदायक एर्गोनॉमिक सीटें। यह ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और 2,000 से अधिक यात्रियों को सफर कराने में सक्षम है।

बिहार-मुंबई संपर्क को मजबूती देगा अमृत भारत एक्सप्रेस


उसी दिन सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक अमृत भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत होगी। यह गैर-वातानुकूलित ट्रेन सहरसा से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना और दानापुर होते हुए अगले दिन रात 11:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसमें 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर, 2 दिव्यांग कोच, लगेज वैन और गार्ड वैन शामिल होंगे। यह ट्रेन प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों और पेशेवर यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

स्थानीय कनेक्टिविटी के लिए दो नई सवारी ट्रेनें


इसके साथ ही सहरसा-अलौली और बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई लोकल सवारी ट्रेनों की शुरुआत भी की जाएगी। सहरसा-अलौली ट्रेन अलौली से सुबह 11:40 बजे चलेगी और दोपहर 2:10 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं बिथान से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन, हसनपुर, रुसेरा घाट, नरहन, अंगार घाट, भगवानपुर और देसुआ होते हुए दोपहर 1:50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों की घोषणा से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है।

रेल नेटवर्क के विकास की नई दिशा

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ये सभी नई रेल सेवाएं खासकर उत्तर बिहार के लिए वरदान साबित होंगी। ये न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी, बल्कि रोजगार, शिक्षा और व्यापार के नए रास्ते भी खोलेंगी। वंदे मेट्रो को बिहार के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है, जो मिथिलांचल को राजधानी पटना से जोड़ते हुए समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

Loving Newspoint? Download the app now