छत्रपति संभाजीनगर, 14 सितंबर . Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड तहसील में एक घने जंगल में मिली सिर कटी लाश ने सबको हक्का-बक्का कर दिया. एक छोटे-से मेटल क्लिप के जरिए Police ने इस केस को सुलझाया है. मृतक के जबड़े में लगी एक ‘जॉ फ्रैक्चर क्लिप’ ने Police को हत्यारे तक पहुंचाया और सच सामने आई.
3 सितंबर को कन्नड तहसील के गौताला जंगल में Police को खबर मिली कि 100 फीट गहरी खाई में एक शव पड़ा है. शव का सिर धड़ से अलग था और शरीर इतना सड़ चुका था कि पहचान करना नामुमकिन लग रहा था. Police ने इलाके को घेरकर तलाशी शुरू की. थोड़ी ही दूरी पर कटा हुआ सिर मिला, लेकिन पहचान अब भी एक पहेली थी. तभी जांच के दौरान शव के जबड़े में लगी एक छोटी-सी मेटल क्लिप Police की नजर में आई.
Police ने फौरन इस क्लिप की तहकीकात शुरू की. पता चला कि जुलाई 2023 में एक युवक का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके इलाज के दौरान उसके जबड़े में यह मेटल क्लिप लगाई गई थी. अस्पताल के रिकॉर्ड खंगालने पर शव की शिनाख्त 28 साल के निलेश सूर्यवंशी के रूप में हुई, जो चालीसगांव का रहने वाला था. निलेश कई दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी का मामला Police में पहले से दर्ज था.
जांच को आगे बढ़ाते हुए Police की नजर निलेश के करीबी दोस्त श्रवण धनगर पर पड़ी. श्रवण को हिरासत में लिया गया और सख्त पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने ही निलेश की हत्या की थी. दोनों के बीच पुराना विवाद था, जो धमकियों तक पहुंच गया था. 26 अगस्त को श्रवण ने निलेश को जंगल में बुलाया. वहां दोनों में तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर श्रवण ने कुल्हाड़ी से निलेश पर हमला कर दिया. निलेश जमीन पर गिर पड़ा और फिर श्रवण ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसने शव को खाई में फेंक दिया, ताकि कोई सुराग न मिले.
लेकिन तीन दिन बाद जब शव से बदबू फैलने लगी, तो स्थानीय लोगों ने Police को सूचना दी. Police ने मौके से सिर और धड़ बरामद किया, लेकिन सड़ी हुई लाश की पहचान करना मुश्किल था. पर जॉ फ्रैक्चर क्लिप की मदद से इस केस को सुलझाया गया. Police ने मेडिकल रिकॉर्ड और तकनीकी सबूतों की मदद से मृतक की पहचान की.
छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण के Police सुपरिटेंडेंट विनय कुमार राठौड़ ने बताया, “3 सितंबर को हमें सिर कटी लाश मिली. जबड़े में लगी सर्जिकल क्लिप से हमने अस्पतालों में जांच की. पता चला कि 2023 में निलेश का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें यह क्लिप लगाई गई थी. सात से आठ दिन की जांच में हम उसके दोस्त श्रवण धनगर तक पहुंचे. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने कुल्हाड़ी से निलेश की हत्या की और शव को खाई में फेंक दिया.”
उन्होंने कहा कि आरोपी ने पहचान छुपाने की पूरी कोशिश की थी. उसने निलेश की घड़ी, कपड़े और हर उस चीज को हटा दिया था, जो उसकी शिनाख्त करा सकती थी.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
अखिलेश से नाराज आजम खान का परिवार छोड़ेगा सपा? बसपा या कांग्रेस, किसके साथ जाएंगे!
बच्चे ने दी पीएम को खास गिफ्ट, वीडियो देखकर आंखें हो जाएंगी नम!
लैंड फॉर जॉब मामला: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लिया संज्ञान, तीन आरोपियों को समन
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मैरीटाइम सेक्टर में किया बड़ा ऐलान
जापान को मिलेगी पहली महिला प्रधानमंत्री! इतिहास रचने पर साने तकाइची की नजर, कही जाती हैं आयरन लेडी