बीजिंग, 7 अगस्त . चीनी रसद और खरीदारी संघ ने जुलाई में चीन का भंडारण सूचकांक जारी किया. गर्मी और बरसात के मौसम के प्रभाव में भंडारण व्यवसाय की मांग कमजोर रही, लेकिन भंडारण सूचकांक लगातार नौ महीनों तक विस्तार क्षेत्र में बना रहा. भंडारण व्यवसाय की बेहतरीन स्थिति बनी रही है.
जुलाई में चीन का भंडारण सूचकांक 50.1 प्रतिशत था, जो जून की तुलना में 0.9 प्रतिशत कम है. इससे जाहिर है कि भंडारण व्यवसाय का विस्तार जारी है, लेकिन वृद्धि दर धीमी हुई.
आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में नया ऑर्डर सूचकांक 50 प्रतिशत रहा, जो जून से 1.6 प्रतिशत कम है. मौसम की वजह से नए ऑर्डर की वृद्धि दर पहले से धीमी रही. वहीं, थोक वस्तु के भंडारण व्यवसाय की मांग में बढ़ोतरी हुई. विशेषकर अलौह धातु और रासायनिक उत्पाद आदि के नए ऑर्डर सूचकांक में बड़ा इजाफा दर्ज हुआ.
जुलाई में उद्यमों का कर्मचारी सूचकांक 50.5 फीसदी था, जो जून के बराबर है. व्यावसायिक गतिविधि का अपेक्षा सूचकांक विस्तार रेंज में स्थित है. इससे जाहिर है कि भविष्य में बाजार के विकास के प्रति उद्यम आशावादी हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन का भंडारण सूचकांक जारी appeared first on indias news.
You may also like
जन्म जयंती विशेष : मॉरीशस में जन्मे साहित्यकार अभिमन्यु अनत ने अपनी रचनाओं से भारत में भी प्राप्त की ख्याति
गुजरात : कृषि सिंचाई योजना से लाभार्थी का बदला जीवन, खत्म हुई बारिश पर निर्भरता
बलूचिस्तान में खराब कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन, पाक सेना मुख्यालय तक मार्च की चेतावनी
अयोध्या में दिखेंगे दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञ
LPG सिलेंडर पर 300 रुपये सब्सिडी वाली योजना को लेकर बड़ा ऐलान, पीएम उज्ज्वला योजना के लिए 12000 करोड़ मंजूर