Patna,12 अक्टूबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Sunday को महान समाजवादी चिंतक स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समानता, न्याय और जनकल्याण के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
नीतीश कुमार के अलावा, केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Union Minister मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी विचारक व चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. डॉ. लोहिया ने अपने विचारों और सिद्धांतों से देश की राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए. सामाजिक सशक्तिकरण व देश के समग्र विकास के उनके विचार सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, समाजवाद के प्रणेता, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, समानता और सामाजिक न्याय के आदर्शों को समर्पित रहा. आपके विचार हमें सदैव जनकल्याण और समरस समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि. लोहिया का संपूर्ण जीवन शोषितों एवं वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा. उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को उच्च नैतिक मूल्यों और गरिमामय आदर्शों से पोषित किया. राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनका अप्रतिम योगदान हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा.
Haryana के सीएम नायब सैनी ने लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ओजस्वी वक्ता एवं प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर विन्रम श्रद्धांजलि. राष्ट्र के उत्थान हेतु जातिगत असमानता के विरुद्ध आपके द्वारा किए गए स्वर्णिम कार्य और सामाजिक कल्याण एवं न्याय हेतु समर्पित आपका जीवन सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे.
मध्यप्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने लिखा कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सामाजिक न्याय और समानता के प्रति आपका समर्पण सदैव प्रेरणादायक रहेगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
ट्रंप की धमकी पर चीन ने कहा, “अमेरिका अपना रहा दोहरा मापदंड”
विशाखापत्तनम: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में मिताली राज स्टैंड और रावी कल्पना गेट का अनावरण
क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है : बृजभूषण सिंह
आजम खान को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली, जेल से आने के बाद से चर्चाओं में थे आजम खान
IND vs WI Highlights: टीम इंडिया के फॉलोऑन का वेस्टइंडीज ने दिया करारा जवाब... तीसरे दिन तुल गया मुकाबला, भारतीय गेंदबाज नजर आए बेबस