Patna, 1 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच Chief Minister नीतीश कुमार ने Saturday को प्रदेशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने बिहार के विकास, सुशासन और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस वीडियो संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहारी होना गौरव की बात है.
नीरज कुमार ने से बातचीत में कहा कि ग्लोबल थिंकर, क्लाइमेट लीडर और विकास पुरुष सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश में यह स्पष्ट किया है कि जहां विपक्षी नेता इस मौसम में घरों में बंद हैं और जनता के बीच नहीं जा पा रहे हैं, वहीं Chief Minister भारी बारिश के बावजूद चुनावी रैलियां कर रहे हैं और जनता उनसे जुड़ाव महसूस कर रही है. यह उनकी जनसेवा की भावना और प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश में 2005 से पहले और उसके बाद के बिहार की तुलना कर जनता को याद दिलाया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य ने किस तरह की ऐतिहासिक प्रगति की है. Chief Minister ने कहा कि बिहार का विकास बिहारियों के लिए गर्व की बात है, न कि अपमान की.
जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि Chief Minister ने यह भी बताया कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government बिहार को हर स्तर पर यथोचित सहयोग दे रही है. यह Political नहीं, बल्कि विकास की साझेदारी है.
नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “Chief Minister नीतीश कुमार ने अपने और अपने परिवार के लिए कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने सिर्फ बिहार की जनता के लिए काम किया. अब लालू को इस पर जवाब देना चाहिए कि यह सच है या नहीं. उम्र के चौथे पड़ाव पर सच को कबूल करना सबसे जरूरी होता है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को अंधकार से उजाले की ओर लाने का काम किया, जबकि जिन लोगों ने राज्य को पिछड़ेपन में धकेला था, वे अब विकास के नाम पर झूठा प्रचार कर रहे हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

बीएसएफ जवानों ने बनाया बिना हैंडल पकड़े एक घंटे से ज्यादा बाइक चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल के आसमान में चमकी विरासत से विकास की गाथा

राष्ट्रपति मुर्मू का उत्तराखंड दौरा और पीएम मोदी का रोड शो

मप्र में 16 जिलों में धान पंजीयन अब 6 नवंबर तक करा सकेंगे बचे हुए किसान

दो वर्ष में पूर्ण हुए हैं विकास के अनेक असंभव कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव




