पन्ना, 23 सितंबर . Madhya Pradesh के पन्ना जिले के जेके सीमेंट प्लांट में Tuesday को एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्लांट की दूसरी यूनिट की सात मंजिला ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना वीभत्स था कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया. यह दृश्य देख वहां मौजूद अन्य मजदूर घबरा गए और घटनास्थल से भाग खड़े हुए.
मृतक की पहचान आराध्या कंपनी के अधीन जेके सीमेंट प्लांट में काम करने वाले एक मजदूर के रूप में हुई है. मृतक मूल रूप से जालंधर, पंजाब का रहने वाला था और कई दिनों से पन्ना में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था.
मृतक के परिजन गुलजार सिंह, जो उसी स्थान पर कार्यरत हैं, ने बताया कि मृतक के घर में पत्नी, छोटी बच्ची और मां है. वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार का सहारा छिन गया है. उन्होंने कहा कि मृतक की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह से टूट गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को जालंधर ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
घटना की सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. Police अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मजदूर की मौत चिमनी के गिरने से हुई है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई या किसी अन्य वजह से. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
गौरतलब है कि यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी जेके सीमेंट की दूसरी यूनिट में छत गिरने की घटनाएं हुई थी, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई थी. उस समय भी कंपनी पर पारदर्शिता नहीं बरतने के आरोप लगे थे और स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त कर बड़ा हंगामा किया था. बार-बार होने वाले हादसों ने कंपनी की कार्यप्रणाली और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
पीकेएल-12 : आशु मलिक का शानदार 'शतक', दिल्ली ने यू मुंबा को 21 अंकों से रौंदा
क्या पति बिना पत्नी की इजाजत` बेच सकता है उसकी प्रॉपर्टी? जानिए कानून क्या कहता है
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब` तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
यहां पर बेटी के जवान होते` ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
स्वदेशी अपनाएँ और देश को सशक्त बनाएं : सांसद कुशवाह