चंडीगढ़, 11 सितंबर . चंडीगढ़ क्राइम सेल पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पांच अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है और इनका आपराधिक रिकॉर्ड मुख्य रूप से लड़ाई-झगड़े से संबंधित है.
इस ऑपरेशन को एसपी क्राइम जसबीर सिंह और डीएसपी धीरज कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतविंदर की टीम ने अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तीन स्थानीय युवक और एक लुधियाना का मुख्य हथियार सप्लायर शामिल है. इनके कब्जे से पांच देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन, दस जिंदा कारतूस और दो कारें बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई चंडीगढ़ में अवैध हथियारों के प्रसार और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
पुलिस के मुताबिक, 7 सितंबर को सेक्टर-56 से दो आरोपियों, रोहन और सुमित, को गिरफ्तार किया गया. अगले दिन उनके साथी मोहित को भी हिरासत में लिया गया. वहीं, मुख्य हथियार सप्लायर बबलू को रोहतक से पकड़ा गया. यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें पता चला था कि कुछ युवकों के पास अवैध हथियार हैं और वे स्थानीय रंजिश के चलते इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
एसपी क्राइम जसबीर सिंह ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि कुछ युवकों के पास अवैध हथियार हैं और उनके बीच रंजिश के कारण झगड़ा हुआ है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हमारी टीम ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पांच देसी पिस्तौल, मैगजीन, कारतूस और दो कारें बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”
उन्होंने कहा कि आरोपियों के बीच स्थानीय रंजिश थी, जिसके चलते वे हथियारों का उपयोग कर सकते थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद हथियारों का उपयोग किसी अन्य अपराध में तो नहीं किया गया.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Rajasthan: स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- प्रदेश की कानून व्यवस्था...
मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर` की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान
आज से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी
Award Ceremony : बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते ही क्यों रो पड़े अभिषेक बच्चन? ऐश्वर्या राय के नाम कर दी अपनी पूरी जीत
दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार