New Delhi, 14 अगस्त . भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बठिंडा सैन्य स्टेशन का दौरा किया है. Thursday को इस संदर्भ में जानकारी साझा करते हुए सेना ने बताया कि जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने यहां बठिंडा सैन्य स्टेशन के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य की गहन समीक्षा की. उन्होंने यहां चेतक कोर की परिचालन तत्परता का विस्तृत आकलन भी किया.
इस दौरान उन्होंने युद्धक तैयारी और उभरते खतरों से निपटने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के प्रभावी एकीकरण की सराहना की. अपने इस दौरे में सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हथियारों एवं उपकरणों का प्रदर्शन भी देखा. उन्होंने इस अवसर पर तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के महत्व पर बल दिया.
गौरतलब है कि भारतीय सेना बदलते समय में आधुनिक युद्धक क्षमताओं के विकास को लगातार बढ़ावा दे रही है. साथ ही सेना समय पर उनके प्रयोग के लिए तैयार भी है, जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. सेना प्रमुख ने यहां सभी रैंकों से सतत परिचालन सतर्कता बनाए रखने और किसी भी परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया.
सेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की, उनकी कठिन परिस्थितियों में भी अटूट निष्ठा, अनुशासन और अद्वितीय युद्धक तैयारी की सराहना की. उन्होंने जवानों के मनोबल की प्रशंसा करते हुए भरोसा जताया कि चेतक कोर किसी भी चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने मणिपुर का भी दौरा किया था.
सेनाध्यक्ष ने यहां मणिपुर राज्य में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने यहां तैनात असम राइफल्स और सेना की सुरक्षा तैयारियों और परिचालन तत्परता की समीक्षा की थी. मणिपुर में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सेनाध्यक्ष को यहां के जमीनी हालात की जानकारी दी गई थी. उन्होंने मणिपुर में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चल रही पहलों पर भी चर्चा की.
सेनाध्यक्ष ने यहां जवानों की पेशेवर क्षमता, दृढ़ता और कठिन परिस्थितियों में समर्पण की सराहना की. बीते दिनों भारतीय सेनाध्यक्ष ने कई सीमावर्ती चौकियों व सैन्य ठिकानों पर जाकर भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाया था. सेना प्रमुख ने यहां भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लिया और सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों व अधिकारियों से बात की.
–
जीसीबी/केआर
You may also like
Travel Tips: गणेश चतुर्थी पर आप भी जाना चाहते हैं बाहर घूमने तो फिर पहुंच जाएं Trishla Farmhouse
Ashes 2025 से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी कहा “ऑस्ट्रेलिया का सामना करना मुश्किल होगा”
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से