Next Story
Newszop

अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर तेजस्वी ने कहा, 'ये लोग देश का नुकसान करा रहे'

Send Push

पटना, 7 अगस्त . भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद राजनीतिक घमासान मचा है. Thursday को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 28 बार कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने कराया, लेकिन इस पर किसी की जुबान नहीं खुल रही है.

इंडिया ब्लॉक की डिनर मीटिंग में हिस्सा लेने दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, “आज शाम इंडिया गठबंधन की बैठक है, उसी बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं. साथ ही रक्षा बंधन भी है. मेरी बहन दिल्ली में रहती है तो वहां रहेंगे.”

उन्होंने कहा कि देश में सरकार कैसे चल रही है, यह सभी लोग देख रहे हैं. अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. 28 बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोल चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी है. प्रधानमंत्री अब तक नहीं बोल रहे हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार अमेरिका जैसा कह रहा है, वैसे कर रही है. 50 प्रतिशत टैरिफ से देश को कितना नुकसान होने जा रहा है, लेकिन इस पर कोई बात नहीं कर रहा है. इस पर किसी की जुबान नहीं खुलती. ये लोग देश का नुकसान करके बिहार आएंगे और कहेंगे, देखो, विश्व गुरु हो गए.”

उन्होंने दो वोटर कार्ड को लेकर नोटिस मिलने पर कहा कि उन्हें चुनाव आयोग से कोई नोटिस नहीं मिला है. पटना जिला निबंधन से नोटिस आया है. उसका हम लोग जवाब तैयार कर रहे हैं और अच्छा जवाब दे रहे हैं. उन्होंने दो-दो वोटर कार्ड बना दिए और जवाब हमसे मांग रहे हैं. मतलब गलती वे खुद करें और जवाब हमसे मांग रहे हैं. ऐसा जवाब मिलेगा कि उन्हें कोई जवाब नहीं सूझेगा.

पूर्व विधायक अनंत सिंह के तेजस्वी यादव के 15 सीट पर सिमट जाने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे प्रवक्ता बंटू सिंह से पूछ लीजिए, वही इसका जवाब देंगे.

एमएनपी/एबीएम

The post अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर तेजस्वी ने कहा, ‘ये लोग देश का नुकसान करा रहे’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now