New Delhi, 11 अक्टूबर . India में डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने पीएम मोदी के नेतृत्व में India के विकास की सराहना की. के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चीन पर लागू ताजा टैरिफ का वैश्विक व्यापार पर क्या असर पड़ेगा.
पीएम मोदी के नेतृत्व में India के विकास को लेकर पूर्व राजदूत स्वेन ने कहा, “मैं अब एक आम नागरिक हूं, लेकिन इससे पहले मैं India में डेनमार्क का राजदूत रह चुका हूं. जाने से पहले, मैंने India के Prime Minister के साथ एक निजी बैठक की. मेरा हमेशा से India में विश्वास रहा है. बेशक, कई चुनौतियां हैं, लेकिन मजबूत Political नेतृत्व बहुत जरूरी है. मजबूत नेतृत्व की वजह से India को बहुत फायदा होता है.”
India पर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर पूर्व राजदूत ने कहा, “मैं अब डेनमार्क का प्रतिनिधित्व करता हूं. मैं एक पूर्व राजनयिक हूं, लेकिन मैंने अमेरिका और यूरोपीय संघ, दोनों के साथ मिलकर काम किया है. शुल्कों का मुद्दा बहुत जटिल है और इससे निपटने में मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. मेरा मानना है कि India सहित कई देशों के लिए ऐसे बदलावों के प्रति सतर्क रहना और अपने आर्थिक व सुरक्षा हितों की रक्षा करना भी बहुत जरूरी है.”
अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 1 नवंबर से लागू होगा. इसे लेकर डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने कहा कि वैश्विक व्यापार और आर्थिक नीतियों से केवल सबसे शक्तिशाली देशों को ही लाभ नहीं होना चाहिए. ऐसा दृष्टिकोण सभी के लिए आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने में मदद नहीं करेगा.
उदाहरण के लिए, टैरिफ हमेशा मददगार नहीं हो सकते, लेकिन ऐसा लगता है कि वाशिंगटन से लगभग हर दिन उनके बारे में नए बयान आते रहते हैं. टैरिफ एक प्रमुख उपकरण बन गया है, जो वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर देशों और लोगों की प्रतिक्रिया और उनके तालमेल को प्रभावित करते हैं.
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर डेनमार्क के पूर्व राजदूत ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, मैं पिछले छह महीनों से India पर कड़ी नजर रख रहा हूं. मैं India को एक मजबूत देश मानता हूं, जिसमें अपार संभावनाएं हैं. India का एक स्पष्ट लक्ष्य है और इसे प्राप्त करने के लिए उचित योजना, एक निश्चित एजेंडा और केंद्रित प्रयासों की आवश्यकता है. भारतीय अर्थव्यवस्था में खासकर इसकी विशाल युवा आबादी के साथ, अनेक अवसर मौजूद हैं. आर्थिक विकास को गति देने के लिए रोजगार सृजन और युवाओं की ऊर्जा एवं क्षमता का दोहन आवश्यक है.
India की नई व्यापार नीतियों और निवेशकों के लिए अवसरों को लेकर उन्होंने कहा कि India के पास घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के निवेशकों को आकर्षित करने का एक अनूठा अवसर है. मुझे ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार और हरित राजमार्गों और सतत मिशनों जैसे हरित समाधानों को लागू करने में महत्वपूर्ण संभावनाएं दिखाई देती हैं. India में अपार क्षमताएं हैं और दुनिया का कोई भी देश इस क्षेत्र में India जितनी प्रगति नहीं कर रहा है.
‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर उन्होंने कहा कि एक राजदूत के रूप में मुझे यह देखने का अवसर मिला कि डिजिटलाइजेशन के माध्यम से India कैसे बदल रहा है. मैं क्यूआर कोड के उपयोग से बहुत प्रभावित हुआ, जो शानदार और अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.
–
केके/वीसी
You may also like
पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने अब तक जो बताया
कांग्रेस नेता पर फायरिंग और तलवार से हमला, भीलवाड़ा में मची सनसनी
क्या आपको पता है बुरा वक्त आने से` पहले भगवान देते हे ये 8 संकेत
Maharashtra: मैं आईने में देखता हूं, लेकिन आप किसानों को देखिए..!
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को` करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है