New Delhi, 28 अगस्त . दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिला विदेशी प्रकोष्ठ ने थाना महेंद्र पार्क क्षेत्र से दो बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है. इनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो स्मार्टफोन और दो बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद किए, जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था. यह ऑपरेशन अवैध आव्रजन पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
हाल ही में जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन और नई सब्जी मंडी, महेंद्र पार्क के पास संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इन इलाकों में निगरानी बढ़ाई और एक विशेष टीम गठित की.
इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर विपिन कुमार और एसीपी राजीव कुमार कर रहे थे. टीम में एसआई सपन, एसआई श्यामबीर, एएसआई राजेंद्र, एचसी विक्रम, एचसी कपिल कुमार, एचसी विकास यादव, एचसी परवीन, एचसी टीका राम, डब्ल्यू/एचसी पूनम, डब्ल्यू/एचसी दीपक, कांस्टेबल निशांत मट्टू, कांस्टेबल हवा सिंह और कांस्टेबल दीपक बांगर शामिल थे. इन लोगों ने मुखबिर की मदद से छापेमारी की और जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन व नई सब्जी मंडी के पास दो संदिग्धों को पकड़ा.
शुरुआती पूछताछ में दोनों ने भारतीय होने का दावा किया. लेकिन, उनके मोबाइल फोन में बरामद तस्वीरों और इंस्टाग्राम अकाउंट से बांग्लादेश के स्थानों के सबूत मिले. कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने अपनी बांग्लादेशी पहचान स्वीकार की और बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र पेश किए. जांच में पता चला कि दोनों ने जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी कराई थी, जिसके जरिए उन्होंने अपनी शारीरिक बनावट को महिलाओं जैसा बनाया. अपनी पहचान छिपाने के लिए वे भारी मेकअप, साड़ी, सलवार सूट, विग और अन्य सामान का इस्तेमाल करते थे. साथ ही, उन्होंने अपनी आवाज और हाव-भाव भी महिलाओं की तरह बदल लिए थे. दिन में वे भीख मांगते और रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त रहते थे.
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम खाजा मय्नुद्दीन उर्फ खतीजा (27 साल) और राजेब चंद्र सरकार (39 साल) हैं. खाजा ढाका साउथ सिटी का रहने वाला है, जबकि राजेब केरानीगंज, ढाका का निवासी है. दोनों के पास वैध वीजा या परमिट नहीं था, जो विदेशी अधिनियम, 1946 का उल्लंघन है. पुलिस ने उनके पास से दो स्मार्टफोन और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए. विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के सहयोग से इनका निर्वासन शुरू कर दिया गया है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रवैये को दिखाती है. पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी.
–
एसएचके/केआर
You may also like
यूपी में श्रम कानूनों से खत्म होंगे आपराधिक प्रावधान, जुर्माने पर जोर, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी
वीडियो: सलमान खान गणपति विसर्जन में ढोल की थाप पर थिरके, उधर बीवी-बेटे संग गोविंदा ने जुहू में बप्पा को दी विदाई
इंदौरः बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय दो बच्चे डूबे