उज्जैन, 30 अप्रैल . योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार विरासत मूलक विकास और संस्कृति मूलक समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रवास पर आए योग गुरु बाबा रामदेव ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई.
मीडिया से चर्चा करते हुए रामदेव ने कहा कि मध्य प्रदेश वह राज्य है जहां विकास मूलक विकास और संस्कृति मूलक समृद्धि के नए प्रतिमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में स्थापित किए जा रहे हैं. वैसे भी मध्य प्रदेश धर्म भूमि भी है, यहां कृषि से लेकर उद्योग के क्षेत्र में विकास का क्रम जारी है. धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक क्षेत्र में भी कार्य हो रहे हैं.
उज्जैन के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि महाकाल देवों में देव हैं, उनके अनुग्रह को प्राप्त करने का सबसे बड़ा केंद्र है. यह एक आध्यात्मिक राजधानी भी है और इसका लगातार विकास हो रहा है. राज्य की सरकार नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है. उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ का आयोजन किया जाने वाला है, उसकी तैयारियां जारी हैं. इस आयोजन को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि वर्ष 2028 में सिंहस्थ होने वाला है. वह भी उतना ही यशस्वी हो कि सनातन का गौरव एक नए रूप में पूरे देश और दुनिया को देखने मिले, ऐसी उम्मीद है.
उन्होंने आगे कहा कि पूरी सात्विकता और निराभिमानिता के साथ मुख्यमंत्री अपने काम में जुटे हैं, जैसा शास्त्र में कहा गया है कि शासक में वीरता और विनय का संगम होना चाहिए, वह यहां देखने को मिल रहा है. करोड़ों लोगों की अपेक्षा के रूप में यह कार्य होने वाला है, इसके लिए शुभकामनाएं.
योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर कही गई बात पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा योग गुरु रामदेव ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के संबंध में हमारा उत्साहवर्धन किया एवं सनातन के इस वैश्विक स्तर के वृहद आयोजन की सफलता की कामना हेतु मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Far Cry 4 Gets Free 60 FPS Upgrade on PS5, Xbox Series S/X Ahead of Xbox Game Pass Debut
Winter Vacation: इन स्कूलों में बढ़ाई गईं सर्दियों की छुट्टियां, जान लें अब किस दिन बच्चों को जाना होगा स्कूल 〥
आलीराजपुर में शादी में आईं दो युवतियों को मारी गोली
अक्षय तृतीया 2025: क्या सोने की ऊंची कीमतें बिक्री की भावना को प्रभावित करेंगी? विशेषज्ञ ने यह कहा
केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ ट्रेलर – सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली ऐतिहासिक गाथा में चमके, देखें