बीजिंग, 14 सितंबर . पेइचिंग समयानुसार 13 सितंबर को, चीन के सछ्वान प्रांत के छंगदू शहर में दूसरे गोल्डन पांडा पुरस्कारों की घोषणा की गई. चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने कई पुरस्कार और नामांकन जीते.
सीएमजी के चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) ने अंतर्राष्ट्रीय संचार में विशेष योगदान के लिए विशेष जूरी पुरस्कार जीता.
सीएमजी द्वारा निर्मित वृत्तचित्र “हॉटलाइन पेइचिंग” ने चाइना स्टोरी अंतर्राष्ट्रीय संचार के लिए विशेष जूरी पुरस्कार जीता.
सीएमजी द्वारा सह-निर्मित और प्रीमियर की गई टीवी ड्रामा “वह और उसकी लड़कियां” ने टीवी ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार जीते.
सीएमजी द्वारा सह-निर्मित और प्रीमियर की गई टीवी ड्रामा “फ्लावर्स शांगहाई” की नायिका ने टीवी ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ Actress का पुरस्कार जीता.
इसके अलावा, सीएमजी द्वारा निर्मित वृत्तचित्र “भविष्य की ओर चीन की दौड़” को चाइना स्टोरी अंतर्राष्ट्रीय संचार के लिए विशेष जूरी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. “बियॉन्ड द फार साइड” को वृत्तचित्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. “पेइचिंग मन: द लास्ट सीक्रेट्स ऑफ ह्यूमनकाइंड” के निर्देशक जैक्स मैलाटेरे को वृत्तचित्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. “स्टोरीज ऑफ डुनहुआंग” को एनिमेटेड फीचर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए नामांकित किया गया.
(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
पूर्व की सरकारों ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया होता तो जनपद की एतिहासिक मिल बंद न होती : रमेश अवस्थी
गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली भगवान महार्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा
सिसिली की स्लीपिंग ब्यूटी: 96 साल बाद भी पलकों की हलचल
मप्र के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरफ से दो और बच्चों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हुई
चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार