नई दिल्ली, 27 अप्रैल . विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी से बात की. दोनों के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई.
जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी, “आज ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से बात की. पहलगाम में सीमा पार से हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की. आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता के महत्व को रेखांकित किया.”
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, “ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है.”
पहलगाम आतंकी हमले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुख और आक्रोश को जन्म दिया है. विश्व नेताओं ने एक आवाज में हमले की निंदा की है और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की अपील की. तमाम राष्ट्राध्यक्षों ने हमले की आलोचना की और पीएम मोदी से फोन पर इस पर चर्चा भी की.
आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल – पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. नई दिल्ली ने इस्लामबाद के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं. इनमें 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने जैसे कई कदम उठाए हैं.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
Changed Jobs? Don't Forget Your PF Transfer! Here's the Easiest Way
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से ⤙
सूर्यदेव ने इन 6 राशियों के जीवन में मचा दिया धमाल अब चारो दिशाओं से बरसेगा धन, मिलेंगी खुशियाँ
How Time Tracking Is Revolutionizing Business Strategy
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा ⤙