इंफाल, 5 सितंबर . राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) को पुनः खोलने के लिए कूकी-जो काउंसिल (केजेडसी) और केंद्र सरकार के बीच समझौता हो चुका है. यह राजमार्ग मणिपुर को नगालैंड और अन्य पूर्वोत्तर क्षेत्रों से जोड़ता है. मणिपुर के मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने Friday को इसकी पुष्टि की.
इंफाल में पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा, “सरकार ने राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.” उन्होंने आश्वासन दिया कि राजमार्ग पर वाहनों की सुचारू आवाजाही और प्रभावित क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए सुरक्षा उपाय, संवाद प्रक्रिया और हितधारकों के साथ समन्वय सक्रिय रूप से किया जा रहा है. यह कदम मई 2023 से चले आ रहे मणिपुर के जातीय संघर्ष के बाद सामान्य स्थिति की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो आपूर्ति और वाहनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा था.
डॉ. गोयल ने इसी दिन इंफाल के सिटी कन्वेंशन सेंटर, पैलेस कंपाउंड में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह 2025 में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा, “शिक्षक न केवल ज्ञान के संवाहक हैं, बल्कि चरित्र, करुणा और साहस के मार्गदर्शक भी हैं. वे हमारे विविध समाज में सद्भाव के निर्माता और शांति के संवर्धक हैं.”
यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग (स्कूल), उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, एससीईआरटी और प्रौढ़ शिक्षा, मणिपुर सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गोयल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन को साकार करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया.
उन्होंने घारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के माचा सना को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025, आठ राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेताओं और मणिपुर राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित आठ महाविद्यालयों को बधाई दी. इस अवसर पर शिक्षकों से समाज में शांति और एकता को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार