अगली ख़बर
Newszop

लोकतंत्र और प्रजातंत्र के लिए एसआईआर बहुत जरूरी: शाइना एनसी

Send Push

Mumbai , 29 अक्टूबर . चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में एसआईआर का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से राजनीति गलियारों में सियासत तेज हो गई है. शिवसेना नेता शाइना एनसी ने एसआईआर को अब लोकतंत्र और प्रजातंत्र के लिए बहुत जरूरी बताया है.

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी विशेष गहन समीक्षा बेहद जरूरी है. यह अभियान केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और कई केंद्र शासित प्रदेशों सहित 12 राज्यों में होगा और चुनाव आयोग द्वारा घोषित लगभग 51 करोड़ मतदाताओं तक पहुंचेगा. यह कोई छोटी पहल नहीं है, जब ज्ञानेश कुमार ने यह घोषणा की, तो यह सभी की स्वीकृति के योग्य थी.”

उन्होंने कहा कि जब विपक्ष चुनाव हारता है तो वह शोर करने लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. एसआईआर से चुनाव में पारदर्शिता आती है. इससे आने वाले समय में सबको फायदा होने वाला है.

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “असम कांग्रेस बांग्लादेशियों के साथ खेल खेलने पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान बजाती है और उन्होंने इंदिरा भवन में भी ऐसा किया. मुझे लगता है कि इससे ज्यादा अपमानजनक और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. राष्ट्रगान हमारी देशभक्ति है, हमारा राष्ट्रवाद है. अगर कोई यहां किसी दूसरे देश का राष्ट्रगान गाना चाहता है, तो उसे India छोड़ देना चाहिए.”

टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम के बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “पश्चिम बंगाल के यह मंत्री फिरहाद हकीम कौन हैं, जो कहते हैं, ‘अगर सीएए लागू हुआ, तो हम तुम्हारी टांगें तोड़ देंगे’? शायद उन्हें यह समझना चाहिए कि जिस तरह से लोगों ने उन्हें और अब ममता बनर्जी को नकार दिया है, उससे यह स्पष्ट है कि चाहे वह सीएए हो, एनआरसी हो या एसआईआर हो, वे झूठे आख्यान फैला सकते हैं, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे.”

उन्होंने कहा कि रही बात टांग तोड़ने की तो जनता ने आप लोगों को जवाब दे दिया है और आने वाले समय में और जवाब देने वाली है.

एसएके/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें