जोधपुर, 6 सितंबर . बाड़मेर-जैसलमेर के कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल Saturday को जोधपुर प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने खेतसिंह हत्याकांड मामले को लेकर प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया और प्रशासन पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने हाल की खेत सिंह हत्याकांड और उसके बाद हुए घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाया. बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह से हत्या की गई, वह अत्यंत निंदनीय है. दोषियों को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
उन्होंने हत्या के बाद जिला प्रशासन के रवैये को भी आड़े हाथों लिया और स्थिति को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल करार दिया.
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रशासन की नाकामी के चलते स्थिति बिगड़ती चली गई. उन्होंने कहा कि सबसे निंदनीय बात यह रही कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा हुआ और उन्होंने जनता को भड़काने का काम किया. उनके भड़काऊ भाषणों के कारण स्थिति और खराब हुई, जिसके चलते लोगों के घर और दुकानें जला दी गईं.
बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन मूकदर्शक बना रहा, जबकि स्थिति को जानबूझकर बिगाड़ा गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने समय रहते एसपी और आईजी से संपर्क कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. आईजी की निगरानी में ही मामला शांत हुआ.
बेनीवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे उनका हाथ है. उन्होंने भोली-भाली जनता को भड़काकर सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश की, जो इस क्षेत्र के भाईचारे और शांति की परंपरा के खिलाफ है.
उन्होंने मांग की कि हत्या में शामिल लोगों और कानून को हाथ में लेकर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से शांति और भाईचारे का प्रतीक रहा है, लेकिन भाजपा ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए जलती आग में घी डालने का काम किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का दावा खोखला है, क्योंकि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि वे हमेशा शांति के पक्षधर रहे हैं और राजनीतिक फायदे के लिए अशांति फैलाना गलत है.
उन्होंने प्रशासन और सरकार से अपील की कि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाए.
–
सार्थक/डीएससी
You may also like
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर,पाकिस्तान ODI और T20I सीरीज से बाहर हो सकता है धाकड़ खिलाड़ी
700 साल पुरानी मंदिर जहां हनुमान जी की` मूर्ति खाती है लड्डू पीती है दूध और जपती है राम नाम
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10 बीमारियों से` बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो