मुंबई, 15 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और हमले भी किए. इस हमले में कई परिवार प्रभावित हुए. वहीं कई जवान शहीद हुए. इन जवानों को बॉलीवुड एक्टर राघव जुयाल ने श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”किसी प्रियजन को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं होता. मेरी संवेदना उन सभी निर्दोष परिवारों के साथ है, जिन्होंने सीमा पर अपने प्रियजनों को खोया है. आप सभी के लिए प्यार और प्रार्थनाएं कि आपको इस दुख की घड़ी में आगे बढ़ने की शक्ति और साहस मिले.”
इससे पहले राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर की थी.
इस क्लिप में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी बोलती नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”जय हिंद! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग दो अलग-अलग धर्मों की दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की. इन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है.”
हाल ही में ‘शेरशाह’ फिल्म में काम कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने देश की सेवा करने वाली सेना के शौर्य को सलाम किया था और कहा कि भले ही स्थिति सामान्य बन जाए, मगर वे हमेशा अलर्ट रहते हैं.
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर सिद्धार्थ ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा, ”शोर कम हो जाने पर भी उनकी सतर्कता बनी रहती है. भारतीय सशस्त्र बल धैर्य, शालीनता और अटूट संकल्प के साथ नेतृत्व करते हैं. आपकी वीरता और धैर्य को सलाम. देश आपके प्रति कृतज्ञ है.”
–
पीके/जीकेटी
You may also like
सराफा व्यवसायी सगे भाईयों ने ट्रेन के आगे आकर कर ली खुदकुशी
टूरिस्ट फैमिली: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
कैसी है Cassie Ventura की गवाही Diddy के खिलाफ: साक्षात्कार में खुलासे
15 मई को राहु केतु का राशि परिवर्तन इन 6 राशियों की खुलेगी किस्मत, हो जायेंगे मालामाल
गिल नहीं, अश्विन को जडेजा पर है भरोसा! टेस्ट कप्तानी को लेकर अश्विन ने दी बड़ी राय