New Delhi, 20 सितंबर . एशिया कप 2025 में Friday को India के खिलाफ ओमान के सलामी बल्लेबाज आमिर कलीम ने अर्धशतकीय पारी खेली. आमिर ने यह कारनामा 43 साल 303 दिन की उम्र में किया. इसी के साथ वह टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए.
आमिर कलीम ने मोहम्मद नबी को इस मामले में पछाड़ा है, जिन्होंने एक दिन पहले ही श्रीलंका के विरुद्ध 22 गेंदों में 60 रन बनाए थे. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 40 साल 260 दिन की उम्र में आबू धाबी में यह पारी खेली.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने साल 2016 में Pakistan के खिलाफ मीरपुर में नाबाद 75 रन की पारी खेली थी. उस समय दिलशान 39 साल और 142 दिन के थे.
आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में India ने पहले बल्लेबाजी चुनते हुए 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 45 गेंदों में 3 छक्कों और 3 चौकों के साथ 56 रन की पारी खेली. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं, तिलक वर्मा ने टीम के खाते में 29 रन का योगदान दिया.
ओमान की तरफ से शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में ओमान की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी.
टीम के लिए आमिर कलीम ने 46 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. उनके अलावा हम्माद मिर्जा ने 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेली.
India की तरफ से हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 शिकार किया.
ग्रुप-ए से India और Pakistan की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अगले दौर का टिकट हासिल किया.
–
आरएसजी
You may also like
'IND vs PAK मैच को राइवलरी कहना बंद करो', Suryakumar Yadav ने दुनिया के सामने की पाकिस्तान की फज़ीहत; देखें VIDEO
जर्मनी की कंपनी से 62 मिलियन डॉलर का ऑर्डर जीतने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Sharadiya Navratri 2025: क्या कटवा सकते हैं नवरात्रि में बाल, साथ ही खाने में इन चीजों से करना होगा...
चेहरे के सामने आते ही फोन कैसे अनलॉक हो जाता है? जानिए कैसे काम करता है AI का चेहरा पहचानने वाला जादू
अमेरिका के ट्रंप टैक्स पर भारत ने तुरंत जवाब क्यों नहीं दिया? राजनाथ सिंह ने दी सफाई