बागपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों संग पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, थाना बिनौली पुलिस माखर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. रोकने पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राजा उर्फ सलमान पुत्र युसुफ, निवासी नई बस्ती ग्राम व थाना सिंघावली अहीर, जनपद बागपत को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की है. फरार दोनों बदमाशों की तलाश के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बिनौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया आरोपी राजा उर्फ सलमान थाना सिंघावली अहीर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर आठ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
You may also like
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान
टीएमसी ने भाजपा पर दुर्गापुर गैंगरेप की घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
महिला विश्व कप: इंग्लैंड की सफलता में स्पिनरों का अहम योगदान, 3 मैच में लिए इतने विकेट
त्रिपुरा के दो और जिलों में खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़त: कृषि मंत्री
भारत के गौरवशाली अतीत से युवाओं में राष्ट्र प्रेम का भाव बढ़ाएंगी रंग मंच व अन्य कलाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव