Mumbai , 7 सितंबर . बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अक्सर social media पर अपनी मां दुलारी खेर के साथ मजेदार और दिल छू लेने वाले वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आते हैं. अनुपम खेर ने Sunday को एक नया वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें वे अपनी मां और बड़े भाई राजू खेर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो मनोरंजन से भरपूर है. इस वीडियो की शुरुआत अनुपम खेर की मां दुलारी से होती है, जिनसे अभिनेता बड़े ही प्यार से पूछते हैं, “क्या सोच रही हो माता?”
इसके बाद मां-बेटे के बीच हल्की-फुल्की और मजेदार बातचीत शुरू हो जाती है, जिसमें घरेलू बातों की मिठास झलकती है.
वीडियो में अनुपम के बड़े भाई राजू खेर भी नजर आते हैं, जो सोफे पर बैठे हुए मुस्कुरा रहे हैं.
बातचीत के दौरान अनुपम बताते हैं कि राजू खेर का जन्मदिन 11 सितंबर को है. वीडियो में दुलारी खेर यह कहती हैं कि अनुपम अपने बाएं हाथ में कुछ नहीं पहनते और उन्हें फैशन करने की सलाह देती हैं.
इस दौरान माहौल एकदम परिवारिक बना रहता है. वीडियो में एक मजेदार मोड़ तब आता है जब दुलारी खेर को शक होता है कि अनुपम उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. उनकी इस मासूम प्रतिक्रिया पर हर कोई मुस्कुरा उठता है.
अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है, वह भी काफी प्यारा और दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने लिखा, “माता का संडे स्पेशल: कल मिलने गया दुलारी को. शुरू हो गईं कि मैं लेफ्ट हैंड में कुछ नहीं पहनता हूं. वो चाहती है कि मैं फैशन करूं. और, आप सब के लिए खुशखबरी. राजू भाई साहब ने फुल पैंट पहनी हुई थी. मां के नजरिए से राजू ने वजन भी कम किया है… वैसे किया भी है… बाकी वही बातें जो मिडिल क्लास फैमिली में होती हैं. बीच में मां को शक भी हुआ कि मैं रिकॉर्ड कर रहा उनका वीडियो! देखिए और एंजॉय करिए.”
–
पीके/एबीएम
You may also like
Trump Administration On Tariff: 'सुप्रीम कोर्ट ने पक्ष में फैसला न दिया तो…', डोनाल्ड ट्रंप के वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट का टैरिफ पर बड़ा बयान
नंदकुमार सिंह चौहान, भूपेन हजारिका और कैप्टन रूप सिंह को जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया नमन
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखने योग्य चीजें
Aadhaar Card: कितनी बार जन्म तारीख को करवाया जा सकता है अपडेट, जान लें आप
बिहार का मौसम: उमस से मिलेगी राहत, 25 जिलों में बारिश की संभावना