Mumbai , 6 नवंबर . साउथ सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांथा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. Thursday को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया.
Actor दुलकर सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर की वीडियो को पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कांथा की दुनिया आज खुल रही है! ट्रेलर जारी कर दिया गया है.”
फिल्म ‘कांथा’ तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार एम.के. त्यागराज भगवतार के जीवन पर आधारित है. फिल्म में 1950 के समय में उनकी प्रसिद्धि और व्यक्तिगत संघर्षों को दिखाया गया है.
3 मिनट 10 सेकंड के ट्रेलर में सत्ता की भूख, वफादारी और प्यार पेश किए गए हैं. इसमें भव्य सेट, पुराने जमाने की ग्लैमरस दुनिया, डायलॉगबाजी और इमोशनल ड्रामा का परफेक्ट मिश्रण है. दुलकर की परफॉर्मेंस, समुथिरकानी की दमदार मौजूदगी और Actress भाग्यश्री बोर्से की अदाकारी फिल्म को और खास बनाती है.
ट्रेलर की शुरुआत अय्या से होती है, जिसकी भूमिका समुथिरकानी निभा रहे हैं. वह टी.के. महादेवन (दुलकर सलमान) को बताते हैं कि उन्होंने निर्माताओं पर दबाव डालकर उन्हें हीरो बनवाया है. इसके बाद महादेवन उनके पैरों पर गिरकर शुक्रिया अदा करते हैं. कहानी तब मोड़ लेती है जब एक अखबार में छपी खबर और फोन कॉल दोनों के रिश्तों में दरार ला देती हैं. इसके बाद महादेवन अपने गुरु को छोड़कर फिल्म खुद बनाने लगते हैं और घोषणा करते हैं कि ‘फिल्म अब मेरे क्लाइमेक्स पर ही रिलीज होगी.’
इसमें सलमान का नया अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसमें वे एम.के. त्यागराज भगवतार के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में Actress भाग्यश्री बोर्से और समुथिरकानी भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया और दुलकर की वेफेयरर फिल्म्स मिलकर ‘कांथा’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले इस फिल्म का नाम ‘सांथा’ था, लेकिन बाद में मेकर्स ने कुछ कारणों से फिल्म का नाम ‘कांथा’ रख दिया. इस फिल्म का निर्देशन सेल्वमणि सेल्वराज ने किया है, जो नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘द हंट फॉर वीरप्पन’ के लिए जाने जाते हैं. पहले दुलकर सलमान इससे बतौर Actor जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का भी फैसला किया.
–
एनएस/एएस
You may also like

IND vs AUS: तूफानी छक्का मारकर इतरा रहे थे टिम डेविड, शिवम दुबे अगली ही गेंद पर हवा निकाल दी

फरहान अख्तर की नई फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर जारी

भोजपुरी ट्रेलर: सूरज और उसकी पत्नी की खुशियों को लगी किसकी बुरी नजर! मां दुर्गा करेंगी शैतानी ताकतों का संहार

भोजपुरी म्यूजिक में नया धमाका: 'केहू से ना पटल बानी' ने मचाई धूम!

नोएडा अथॉरिटी और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मिलकर बनाएंगे दो अत्याधुनिक 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'




