New Delhi, 21 अगस्त . बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने Thursday को Chief Minister से लेकर प्रधानमंत्री तक को हटाने वाले बिल पर विपक्ष के जोरदार हंगामे पर हैरानी जताई. मानसून सत्र के आखिरी दिन मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी.
कंगना रनौत ने कहा, “सत्र का आखिरी दिन था. अध्यक्ष ने कहा ये सत्र जैसा गया वैसा अपेक्षित नहीं था. हमें (सत्ता पक्ष) 120 घंटे की चर्चा करनी थी, कई विषयों पर चर्चा करनी थी, कुछ भी नहीं हो पाया. बहुत ही कम सवालों के मौखिक जवाब दिए जा सके. स्पीकर ने हंगामा करने वालों को भी काफी फटकार लगाई है. इस व्यवहार से जनता के साथ देश का भी काफी नुकसान होता है.”
उन्होंने आगे कहा, “ये जो कह रहे हैं कि वोट्स फर्जी होते हैं या गड़बड़ी है, तो उनसे मैं कहना चाहूंगी कि एसआईआर प्रक्रिया तो पुरानी सरकारों के दौर में भी चलती थी. अब कोशिश उसे सेनेटाइज करने की हो रही है. वो चाहे घुसपैठिये हों, फेक वोटर्स हों, या डबल वोटर्स हों, सबकी पहचान जरूरी है. मैं पूछना चाहूंगी कि अगर उचित कार्य हो रहा है तो उसमें इनको जलन क्यों हो रही है? इनको तो हमारा साथ देना चाहिए. इस तरह से हंगामा करना, बेतुकी बातें करना, किसी तरह का एक्शन भी नहीं लेना, सॉरी भी नहीं बोलना, तो मैं तो कहूंगी ये बिगड़े हुए शहजादे हैं.”
Wednesday को केंद्रीय गृहमंत्री पर विपक्ष की ओर से कागज के गोले बनाकर फेंके गए. इसको भी कंगना रनौत ने बेहद शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा, “संसद में जो हुआ, जिस तरह का दृश्य हमने देखा, वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मिंदा कर देगा. जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Lok Sabha में विधेयक पेश कर रहे थे, तब विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने उनका माइक हटाने की कोशिश की. उन्होंने विधेयक को फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह के मुंह पर फेंक दिया. संसद के भीतर कब तक ऐसा कब तक चलता रहेगा, यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है.”
–
जेपी/केआर
You may also like
यूएस ओपन 2025 : निक किर्गियोस ने पुरुष एकल से नाम वापस लिया
सैलरी में मिलने वाली इन सुविधाओं पर नहीं लगेगा टैक्स, किसे होगा फायदा?
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवसˈˈ का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
सिर चकरा जाएगा... नोएडा में आइसक्रीम वाले को ₹1.8 करोड़ की जॉब का विडियो वायरल, पकड़ा तो मांगी माफी
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकीˈˈ पूजा से दूर होंगे सभी दुख