Lucknow, 29 सितंबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में पहली बार India स्काउट्स और गाइड्स की डायमंड जुबली ग्रैंड फिनाले एवं 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का भव्य आयोजन आगामी 23 से 29 नवंबर तक होने जा रहा है. वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस विश्वस्तरीय शिविर का भूमि पूजन Monday को मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ हुआ.
भूमिपूजन समारोह में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह और India स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह उपस्थित रहे.
सभी ने इस आयोजन को उत्तर प्रदेश के लिए “गौरव का अवसर” बताते हुए Chief Minister योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया. डॉ. महेंद्र सिंह ने जंबूरी की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 23 से 29 नवंबर 2025 तक चलने वाला यह आयोजन India के 30,000 और विभिन्न देशों के 2,000 स्काउट्स-गाइड्स, साथ ही 3,000 अधिकारियों-स्टाफ को आकर्षित करेगा. यहां कुल 35,000 प्रतिभागी इकट्ठा होंगे.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi इसका उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन में President द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की संभावना है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इसे युवाओं का वैश्विक उत्सव करार देते हुए कहा कि जम्बूरी केवल एक शिविर नहीं, बल्कि भाईचारे, संस्कृति और नेतृत्व का मंच है.
यह आयोजन 1953 में हैदराबाद में पहली राष्ट्रीय जंबूरी के बाद 18 सफल आयोजनों के बाद उत्तर प्रदेश को 61 वर्षों बाद मिला है; पिछली बार 1964 में प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) में हुआ था. जंबूरी के लिए डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में एक सप्ताह के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘टेंट सिटी’ तैयार की जाएगी, जिसमें 3,500 टेंट, 1,600 शौचालय-स्नानागार, 25,000 क्षमता का एरिना, 64 रसोईघर, 100 बिस्तरों का अस्पताल, 15 डिस्पेंसरी, 100 प्रदर्शनी स्टॉल, जंबूरी मार्केट, ग्लोबल विलेज, एडवेंचर जोन, वाई-फाई जोन और दो दिवसीय ड्रोन शो शामिल होंगे.
एयरफोर्स के एयर अग्निवीर प्रदर्शनी, एचएएम रेडियो स्टेशन और आईटी हब भी आकर्षण का केंद्र होंगे. योगी Government ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, परिवहन और पर्यावरण संतुलन के लिए विश्वस्तरीय प्रबंध सुनिश्चित किए हैं. ‘टेंट सिटी’ ग्रीन और सर्कुलर इकोनॉमी सिद्धांतों पर आधारित होगी. जम्बूरी की थीम Prime Minister Narendra Modi की प्राथमिकताओं-आत्मनिर्भर स्वदेशी भारत, स्वच्छ एवं विकसित भारत, ग्रीन एवं सस्टेनेबल India और विकसित युवा-विकसित India पर केंद्रित है. यह आयोजन युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का विकास करेगा, साथ ही राष्ट्रीय एकता, वैश्विक भाईचारा, संस्कृति का आदान-प्रदान और सेवाभावी नागरिकों को प्रोत्साहित करेगा.
–
विकेटी/एसके
You may also like
मच्छर रोधी मशीनों के उपयोग के खतरे और सावधानियाँ
फेस्टिवल डिमांड, जीएसटी कटौती से बाज़ार को मिल सकता है अगला बूस्टर डोज़, इन सेक्टर पर करें फोकस–एक्सपर्ट सचिन शाह
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 : पहली अक्टूबर से होगी 'श्रीअन्न' की खरीद
12वीं के बाद भारतीय रेलवे में ऐसे मिल सकती है नौकरी
नेपाल की पूर्व सरकार के पीएम, गृहमंत्री और तीन अन्य के देश छोड़ने पर रोक