भोपाल, 13 मई . मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर है. पार्टी के तमाम नेताओं ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने के लिए सामने आई सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी को लेकर एक आपत्तिजनक बात कही. यह बयान उनके धर्म के आधार पर था.
शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की आला महिला अधिकारी के बारे में दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है. सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता. उनका केवल एक ही धर्म देश होता है. मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है. उन्हें इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मंत्री सरकार का प्रतिनिधि होता है. इसलिए अगर मंत्रिमंडल इससे सहमत है तो अलग बात है, और ऐसा नहीं है तो शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने देश की सेना की बेटियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे.
विजय शाह के बयान पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, “मैंने आज तक अपने पूरे जीवनकाल में इससे निम्नतम स्तर का बयान नहीं देखा है. इस तरह के मंत्रियों को तत्काल पद से हटा देना चाहिए. देश का प्रतिनिधित्व करने वाली सेना को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी करना अशोभनीय है.”
–
एसएनपी/एबीएम/एकेजे
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाजः उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा
भारत-पाक तनाव के बीच दोनों देशों के मंत्री काठमांडू में होंगे आमने-सामने
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार