नई दिल्ली, 19 अप्रैल . भारतीय रेलवे में लोको पायलट को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लोको पायलट भारतीय रेल परिवार का महत्वपूर्ण अंग हैं और उनकी सुविधा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता है.
दिलीप कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि 10 वर्षों में लोको पायलट की सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार आया है. लोको पायलट की सुरक्षा, आराम और कार्य के घंटे को भी संतुलित किया गया है. लोको पायलट के रनिंग रूम को वातानुकूलित किया गया है. 2014 से पहले एक भी रनिंग रूम वातानुकूलित नहीं था. रनिंग रूम में मेडिटेशन करने के साथ ही खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है. कुल 1170 से अधिक लोकोमोटिव में टॉयलेट की सुविधा शुरू कर दी गई है. 2014 से पहले किसी भी लोकोमोटिव में यह सुविधा नहीं थी. लोकोमोटिव के डिज़ाइन में सुधार किया गया है. बेहतरीन सीटें लगाई गई हैं. वर्किंग आवर पर काम किया गया है. हर लोको पायलट को अपनी ड्यूटी पर आने से पहले पर्याप्त रेस्ट दिया जाता है. लोको पायलटों की सुरक्षा के लिए फॉग सेफ्टी उपकरण, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, इंप्रूव्ड ब्रेकिंग सिस्टम और ‘कवच’ जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को लागू किया गया है.
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में तीन प्रकार की गाड़ियों का संचालन होता है: मालगाड़ी, पैसेंजर, मेल/एक्सप्रेस. मालगाड़ी के लोको पायलटों के लिए शौचालय और स्नैक्स के लिए पर्याप्त समय और सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. मालगाड़ियों को कई स्टेशनों पर ठहराव मिलता है, जहां चालक दल स्टेशन मैनेजर के साथ बातचीत कर सकते हैं. स्टेशनों पर उन्हें शौचालय और रिफ्रेशमेंट का लाभ दिया जाता है.
अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के बारे में उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की धरती है और हम सबके लिए प्रेरणा स्थल है. जब से यहां राम मंदिर बना है, तब भक्तों की भारी भीड़ यहां आती है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अयोध्या स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया गया है. अगर एक बार में ज्यादा तादाद में यात्री आते हैं, तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे यहां पर्याप्त सुविधा दे रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि अयोध्या जैसे रेलवे स्टेशन देश में और भी विकसित हों. हमारी टीम इस सिलसिले में काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को लेकर लोगों ने भी माना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर जो सुविधा यात्रियों को मिली है, वह एयरपोर्ट पर भी नहीं है. यह देश के लिए गर्व की बात है. मुझे भी खुशी होती है कि अयोध्या स्टेशन शानदार बना है.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani's Steamy Hit 'Ae Balam ji Mua Deb Ka' Crosses 1.10 Crore Views on YouTube
ससुर के दोस्त के टच में आ गई बहू. मिलने लगी अकेले में, फिर सरसों के खेत में… ⑅
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अपराध रोकने की नहीं हुई कार्रवाई तो सडक पर उतरेंगे व्यावसायी : चेंबर
मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र में लगी आग, कांपियां जलकर हुई नष्ट