Mumbai , 19 सितंबर . India और कुवैत के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में Friday को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) और कुवैत स्थित गल्फ कंसल्ट के प्रतिनिधिमंडल के बीच Mumbai में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. यह एमओयू दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति और वित्तीय संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.
गल्फ कंसल्ट के डायरेक्टर और सीएफओ कैसर शाकिर ने इस एमओयू को गर्व का क्षण बताया. कैसर शाकिर ने से बातचीत में कहा, “हम इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल कुवैत का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम India और कुवैत के बीच व्यापार, संस्कृति और वित्तीय संबंधों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. इस संदर्भ में, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है. यह एमओयू दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार को मजबूत करेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “हम दोनों संगठन, चैंबर ऑफ कॉमर्स और कुवैत आईबीपीसी, का एक ही मिशन है. दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना, संस्कृति का प्रचार करना तथा व्यवसायिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना. यह एमओयू हमें विचारों का आदान-प्रदान करने, आईसीसी के प्रतिनिधिमंडलों और भारतीय कंपनियों को कुवैत आमंत्रित करने में मदद करेगा.”
शाकिर ने भारत-कुवैत संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “कुवैत में भारतीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है. कुवैत ने हमेशा भारतीय प्रतिभा का स्वागत किया है.”
इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल कुवैत (आईबीपीसी) की स्थापना 2001 में India के कुवैत राजदूत के संरक्षण में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य कुवैत और India के बीच व्यापार, निवेश तथा व्यवसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है.
यह एक गैर-लाभकारी, गैर-व्यावसायिक और स्वैच्छिक संगठन है, जिसमें कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल हैं. आईबीपीसी ने पिछले कई सालों में India की प्रमुख चैंबर्स जैसे फिक्की और सीआईआई तथा कुवैत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बीच संस्थागत संबंध स्थापित किए हैं. इसके अलावा, संगठन ने विभिन्न भारतीय कंपनियों और कुवैती व्यवसायियों तथा कंपनियों के बीच सीधे संपर्क बनाए हैं.
–
एफएम/
You may also like
Travel Tips: आप भी घूमने के लिए इस बार जा सकते हैं दक्षिण भारत, इन जगहों की करें...
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब्ज को` जड़ से खत्म करने का अचूक नुस्खा, इस चूर्ण को खाने से हमेशा साफ रहेगा पेट
सरकारी स्टार्टअप एक्सीलेटर वेवएक्स ने लॉन्च किए सात नए इनक्यूबेटर सेंटर, गेमिंग और एक्सआर स्टार्टअप्स को मिलेगा सपोर्ट
मसाले की ये लकड़ी: मोटापा, डायबिटीज और हार्ट की समस्याओं की छुट्टी!
नकुल मेहता की 'डू यू वाना पार्टनर' के बारे में बताया, 'पहले कभी नहीं किया ऐसा रोल'